कैरियर गाइडेंस के साथ मनाया युवा दिवस

Jan 12, 2024 - 17:45
 0
कैरियर गाइडेंस के साथ मनाया युवा दिवस

 भीलवाडा, राजस्थान

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में आज अपर सेशन न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं डॉक्टर सुशील की अध्यक्षता तथा सरस डेयरी के मैनेजर मार्केटिंग अरविंद गर्ग ,सी.ए. मोहित सोमानी के विशिष्ट आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) कैरियर गाइडेंस के साथ मनाया गया। कैरियर डे प्रभारी ममता शर्मा के अनुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि भोजन की तरह ही पढ़ाई की तलब होनी चाहिए तथा कौशल एवं रुचि के अनुसार विषय का चयन करना चाहिए। अतिथियों ने बताया कि अपने आप को मेहनत की आग में तपाने से ही सफलता मिलती है। सी.ए. मोनाली बोर्दिया ने कॉमर्स के क्षेत्र में तथा अमिषा समदानी ने डिजाइनिंग एवं वोकेशनल कोर्स के बारे में डॉक्टर सुशील एवं पैरामेडिकल टीम के सदस्यों ने चिकित्सा क्षेत्र में अरविंद गर्ग ने डेयरी, पशुपालन के क्षेत्र में कैरियर गाइडेंस दी। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए, स्मृति चिन्ह भेंट किये एवं छात्र-छात्राओं को समय की कीमत पहचाने और समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक लीडर ट्रेडर्स (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने किया। इस अवसर पर कैरियर डे पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता प्रथम पलक साहू द्वितीय पायल सिसोदिया, शिवानी साहू तृतीय ममता गवारिया, कोमल प्रजापत,को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपप्राचार्य भारती शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। केरियर डे कार्यक्रम के सफल आयोजन में संगीता व्यास, इंदिरा शर्मा, विनय त्रिपाठी, रणजीत सिंह, विकास जोशी सुनील खोईवाल का विशेष सहयोग रहा ।

  • बद्री लाल माली

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................