राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में कैरियर मेला का आयोजन

Jan 12, 2024 - 18:31
Jan 12, 2024 - 19:14
 0
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में  कैरियर मेला का आयोजन

वैर भरतपुर ......राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कैरियर मेले का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्री विष्णु महावर के विशिष्ट आतिथ्य में तथा प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें विद्यार्थियों को उनके कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा रागेंय राघव कॉलेज के प्राचार्य बालकृष्ण श्रोत्रिय द्वारा कक्षा दसवीं के बाद करियर चयन विषय पर वार्ता दी गई । दूसरे प्रमुख वार्ताकार पीडी गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य श्री पवन धाकड़ द्वारा विद्यार्थियों को कला एवं विज्ञान संकाय में कैरियर की संभावनाएं और उन्हें प्राप्त करने के लिए आवश्यक तैयारियां को लेकर विद्यार्थियों से वार्तालाप किया । साथ ही समाजसेवी एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ बालचंद वैद्य द्वारा विद्यार्थियों में जीवन मूल्यों का विकास और भारतीय संस्कृति के साथ करियर को आगे बढ़ाने पर बल दिया । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कैरियर मेले के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा अपना रिज्यूम तैयार करना तथा मेरे सपने और उनकी तैयारी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें रिज्यूम तैयार करने में प्रथम स्थान योगिता अग्रवाल तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुहानी सिंघल द्वारा प्राप्त किया गया । करियर मेले के अंतिम सत्र में विद्यार्थियों द्वारा भविष्य में अपने करियर की संभावनाओं को लेकर वार्ताकारों से प्रश्न पूछे गए और वार्ताकारों ने विद्यार्थियों को उनके प्रश्नों के संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान किया । मेले में विद्यार्थियों तथा उनके अभाव को की सहभागिता प्रशंसनीय रही । इस अवसर पर किशनलाल धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, संतोष धाकड़, राखी सैनी, रघुवीर पीटीआई एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार मित्तल द्वारा किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow