स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कलाकरों एवं विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने बिखेरे देशभक्ति के रंग
भरतपुर, 14 अगस्त। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या एवं हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर आयोजित सांस्कृति संध्या में लोक कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये देशभक्तिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम में मंच पर सतरंगी संस्कृति साकार हो उठी। एक से बढ़कर देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बुधवार को यूआईटी ऑडिटोरियम तालियों की गडगडाहट से गुंजायमान रहा।
जिला प्रशासन, पर्यटन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सचिव नगर विकास न्यास ऋषभ मंडल, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव एवं अन्य अतिथिगण द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता गीतों की प्रस्तुति दी जिनमें एसवीके की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, अग्रसेन विद्यापीठ द्वारा गणेश वंदना, सोनी अकेडमी नीम दरवाजा के विद्यार्थियों द्वारा छोटे-छोटे शहरों से गीत पर नृत्य, सेंट पीटर्स के विद्यार्थियों द्वारा धरती सुनहरी अंम्बर नीला पर नृत्य, गुरू हरिकिशन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा फूलों का तारों का सबका कहना है पर नृत्य प्रस्तुत किया। एसवीके विद्यार्थियों द्वारा देश मेरे, एबीएस विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जहां गाती धरती ऐसी केसरिया गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। डीपीएस विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आरम्भ है प्रचंड पर गीत पर भव्य प्रस्तुति दी। होली मदर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कोमल है कमजोर नहीं तु गीत पर प्रस्तुति दी। अंतरिक्ष विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा धरती धोरां री राजस्थानी गीत पर प्रस्तुति दी। सनातन धर्म स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश मेेरे गीत पर प्रस्तुति दी।
समारोह में संत कृपाल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य घूमर पर प्रस्तुति दी। फाइनमैन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बंगाली नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सोनी टावर विद्यालय काली बगीची के विद्यार्थियों द्वारा सेना की वर्दी में जय हो... गीत पर पीरामिड बनाकर रंगारंग प्रस्तुति दी गई। बीएम स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सरहरद पर चले हम गीत पर प्रस्तुति दी गई। टीपीएस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मेरे भारत की बेटी के माध्यम बेटी बचाओं का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रविकुमार, एसीईओ जिला परिषद शैलेन्द्रसिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, उप निदेशक पर्यटन संजय जौहरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मधु भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी बंसल, एडीईओ निलमा छाबडा, उपजिला शा. शि. अधिकारी विजयसिंह, व.शा शिक्षा अधिकारी तेजवीरसिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
लोक कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुति - संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की श्रृंखला में देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति प्रदेशभर से आये लोक कलाकारों ने दी। समारोह में देश भक्ति गीत, मयूर नृत्य, भवाई नृत्य, लोक गीत, चरी एवं घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। लोक कलाकारों में गफरूदीन, गौतम परमार, निशिका, दिप्ती, मनीष शर्मा ने समारोह में अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा देशभक्ति का समां बांध दिया। उपनिदेशक पर्यटन संजय जौहरी ने बताया कि प्रदेश भर से आये कलाकार स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
तिरंगा शपथ दिलाई गई - सांस्कृतिक संध्या में आजादी के अमृत महोत्सव के में हर घर तिरंगा अभियान के तहत समारोह में उपस्थित सभी नागरिकों को तिरंगा शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों से हर घर तिरंगा फहराकर घर-घर में देशभक्ति का संदेश पहुंचाने का आव्हान किया गया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय