चौमूं-रेनवाल सड़क मार्ग पर कालाडेरा कस्बे की सीमा में लगे टोल प्लाजा के मामले को लेकर जिला कलक्टर से मिली विधायक डॉ शिखा मील बराला

Jan 18, 2024 - 20:04
 0
चौमूं-रेनवाल सड़क मार्ग पर कालाडेरा कस्बे की सीमा में लगे टोल प्लाजा के मामले को लेकर जिला कलक्टर से मिली विधायक डॉ शिखा मील बराला

जिला कलेक्टर से ग्रामीणों की मांगों को लेकर की चर्चा,  सामोद रोपवे को भी चालू कराने की रखी मांग की। 

चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) चौमूं- रेनवाल सड़क मार्ग पर स्थित कालाडेरा कस्बे की सीमा में लगे टोल प्लाजा के चालू करने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा टोल प्लाजा को हटाने को लेकर दिए जा रहे धरने के बीच विधायक डॉ शिखा मील बराला पहुँची। उसके बाद गुरुवार को जयपुर पहुंचकर जिला कलक्टर से मिली और टोल संचालन को लेकर चर्चा करते हुए ग्रामीणों की मांग से अवगत कराया। विधायक डॉ. बराला ने कलक्टर से चर्चा करते हुए कहा कि चौमूं-रेनवाल सड़क मार्ग पर कालाडेरा कस्बे की सीमा में  टोल प्लाजा चालू किया जा रहा है।

इस टोल प्लाजा को हटाने को लेकर लोग धरने पर बैठे है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग वाजिब है। पहले प्रस्तावित हाडौता-टांकरड़ा निर्माणाधीन सडक़ का कार्य पूरा किया जाए। टोल प्लाजा के आसपास के कई गांव टांकरड़ा, जयसिंहपुरा, कालाडेरा, विमलपुरा, घिनोई, मंडा-भिंडा, डोला का बास आदि गांवों में लोग किसान वर्ग से है। जिन्हें चौमूं शहर व रेनवाल आना जाना पड़ता है। किसानों को अपने खेतों में आने-जाने के लिए एवं टोल प्लाजा के 20 किमी की परिधी में आने वाले गांवों को टोल फ्री किया जाए। साथ ही सामोद वीर हनुमान धाम पर बंद पडे रोपवे को भी चालू कराए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि राेप वे के बंद होने से असहाय लोगों को सीढिया चढने में परेशानी आती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................