14 वर्षो से 2 फरार स्थाई वारण्टी और 7 वर्ष से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Jan 21, 2024 - 00:02
 0
14 वर्षो से 2 फरार स्थाई वारण्टी और 7 वर्ष से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

भिवाड़ी,राजस्थान
भिवाड़ी फेज 3rd थाना अंतर्गत  14 वर्षो से फरार स्थाई वारण्टी सजंय शर्मा व विस्वदीप यादव तथा 7 वर्षो से फरार इसराईल खाँन को किया गिरफ्तार ।  स्थाई वारण्टी सजंय शर्मा व विस्वदीप यादव 14 वर्षों से मारपीट के मामले मे फरार चल रहे थे  तथा 7 वर्षो इसराईल खाँन 41,42 फोरेस्ट एक्ट व चोरी के मामले मे  फरार चल रहा था
 कार्यवाही - स्थाई वारण्टी 1. इसराईल खाँन निवासी लाडियाकी थाना टपुकडा 07 वर्षो से फोरेस्ट एक्ट व चोरी के मामले मे चल रहा था फरार तथा 2. सजंय शर्मा निवासी नंगला मैनसर थाना दादरी जिला गौतमपुर युपी 3. विस्वदीप यादव  निवासी पीडी थाना जयसिंहपुरा जिला सुल्तानपुर युपी हाल ई. आई. सैन्ट्रल भिवाडी 14 वर्षो से चल रहा था मारपीट के मामले मे फरार जिसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास करते हुये बार बार आरोपीयों  की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई । आरोपी चतूर व चालाक प्रवृति का होने से कई वर्षो से दुर दराज की रिश्तेदारी में अपनी फरारी काट रहे थे। आरोपीयों की तलाश में थाना स्तर पर पुलिस टीमे गठित कर सीमावर्ती राज्य हरियाणा व युपी में भी कई जगहों पर दबिश दी गई । मुखबीर की सुचना पर दिनाँक 19- 01-2024 को थानाधिकारी सचिन शर्मा उ.नि. के नेतृत्व में हैडकानि. जयनारायण पाण्डे , कानि. रामबीर , कानि. मुकेश  द्वारा मोबाईल लॉकोशन व मुखबीर की सुचना के अनुसार  इसराईल खाँन पुत्र उमराव जाति मेव निवासी लाडियाकी थाना टपुकडा 2. सजंय शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा जाति शर्मा निवासी नंगला मैनसर थाना दादरी जिला गौतमपुर युपी 3. विस्वदीप यादव पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी पीडी थाना जयसिंहपुरा जिला सुल्तानपुर युपी हाल ई. आई. सैन्ट्रल भिवाडी को गिरफ्तार किया गया ।
 जिनको  स्थाई वारण्ट ग्राम न्यायालय तिजारा के प्रकरण  मे सजंय शर्मा व  स्थाई वारण्ट ग्राम न्यायालय तिजारा के प्रकरण  की पालना में विस्वदीप यादव व  स्थाई वारण्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट भिवाडी के कोर्ट केस  मे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................