श्री दामोदर जी महाराज मन्दिर प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Jan 22, 2024 - 20:58
Jan 23, 2024 - 14:17
 0
श्री दामोदर जी महाराज मन्दिर प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

वैर भरतपुर ....लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में श्री दामोदर जी महाराज मन्दिर प्रांगण डैकोरेशन  एवं फूल मालाओं से सजाया गया। मन्दिर प्रांगण में सांय 5 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं आरती का आयोजन किया गया । भगवान का भोग लगाकर भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। मन्दिर प्रांगण दीपकों के जलने से मानो ऐसा लग रहा था कि दीपावली का पर्व मनाया जा रहा हो। साथ ही खारे कुआं वाले शिवालय का फूल मालाओं से एवं डेकोरेशन कर मन्दिर को भव्य सजाया गया चतुर्भुज सोनी ने बताया कि मन्दिर प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर भक्तों को प्रसादी वितरण की गई । कस्वाबासियों ने भी अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए। सुबह से ही कस्वा का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। जगह जगह आतिशबाजी होती रही। एवं जय श्री राम,जय श्री राम के उद् धोशों की आवाज से वातावरण  गुन्जायमान होता रहा। मौसम खराब होने के उपरान्त भी कस्वाबासियों में जोश एवं उमंग देखने को मिली। कस्बा के विभिन्न मन्दिरों को सजाया गया एवं प्रसादी वितरण किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow