सड़क दुर्घटना में युवक की मौत: खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रहा था राजीव

भरतपुर (राजस्थान/ शिवकुमार वशिष्ठ) लुधवाई टोल प्लाजा के पास किसी जानवर के टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को ले जाकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।
जानकारी के अनुसार बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर निवासी 38 वर्षीय राजीव पुत्र गैदन सिंह अपनी मोटरसाइकिल से सीकर स्थित खाटूश्याम जी के दर्शन करने के बाद अपने गांव लौट रहा था कि लुधवाई टोल प्लाजा के पास कोई जानवर उसकी मोटरसाइकिल से टकरा गया । जानवर के मोटरसाइकिल के टकराने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया ।सड़क पर गिरते ही वह तड़फड़ाने आने लग गया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंची । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया ।






