जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले की पहली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

Feb 1, 2024 - 20:27
 0
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले की पहली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़ (भारतकुमार शर्मा) कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में हुई।समिति के अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर  कल्पना अग्रवाल ने कहा कि हाईवे पर अनावश्यक बने हुए कट को बंद करने की कार्रवाई करें, उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां हाईवे पर अनावश्यक कट बने हुए हैं और हादसे होते हैं, ऐसे स्थानों के कट तत्काल बंद करने की कार्रवाई करें उन्होंने कोटपूतली शहर में  पुलिया के नीचे क्षतिग्रस्त रोड तथा खड्डों को स्थाई रूप से सही करने तथा सर्विस रोड की लगातार रिपेयरिंग हो, कोटपूतली पुलिया के नीचे तथा ऊपर हाई मास लाइट को सही करने तथा एन.एच.ए.आइ के हेल्पलाइन नंबर सभी आवश्यक स्थानों पर डिस्प्ले करने के निर्देश एन.एच.ए.आइ के प्रतिनिधियों को दिए जिससे आम आदमी भी आवश्यकता पड़ने पर उस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सके तथा जरूरी मदद प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर विभिन्न प्रमुख मार्गों पर ब्लैक स्पॉट को लेकर भी चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र के आधार पर ब्लैक स्पॉट की डाटा तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित विभागों से आपसी समन्वय के साथ जागरूकता अभियान चलाएं जिससे सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विभाग विशेष ध्यान दें एवं विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरूक करें। सभी 108 एवं 104 एंबुलेंस का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन सुनिश्चित हो कि उनमें सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध है, तथा ये गाड़ियां संचालक मानकों पर फिट बैठ रही हैं। इसके साथ ही हाईवे के आसपास के ट्रॉमा सेंटर्स के व अन्य कार्मिकों के समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण भी आयोजित हो। अग्रवाल ने शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों के शीघ्र मरम्मत के निर्देश देते हुए कहा कि  सभी प्रक्रियाधीन कार्यों में तेजी लाकर शीघ्र शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जाए। बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा, डीटीओ सुनील कुमार सैनी, आरएसआरडी.सी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज श्रीवास्तव, नगर परिषद आयुक् फतेह सिंह मीणा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता धर्म सिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव तथा परिवहन विभाग, एनएचएआई, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस विभाग तथा सड़क सुरक्षा स मिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................