इंस्टाग्राम पर डाला दो बजे तक सुसाइड करूंगा:वाराणसी पुलिस के इस इनपुट के बाद कोटा में छात्र को तलाशा, दोस्त के सुसाइड से आया तनाव में

Feb 11, 2024 - 17:27
Feb 11, 2024 - 17:33
 0
इंस्टाग्राम पर डाला दो बजे तक सुसाइड करूंगा:वाराणसी पुलिस के इस इनपुट के बाद कोटा में छात्र को तलाशा, दोस्त के सुसाइड से आया तनाव में

कोटा ,राजस्थान 
कोटा में जिस कोचिंग छात्र को पुलिस ने सुसाइड करने से बचाया, उसने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वह दो बजे तक सुसाइड करेगा। वाराणसी में उसके दोस्त ने सुसाइड कर लिया था, मोबाइल गेम के जरीये दोनों में दोस्ती हुई थी, इसके बाद एक ग्रुप में दोनों आपस में जुडे़ हुए थे। उसके सुसाइड करने के बाद कोचिंग छात्र ने भी सुसाइड करने का कदम उठाने की ठान ली थी, समय रहते कोटा पुलिस ने उसके हॉस्टल में पहुंचकर उसे बचा लिया। छात्र के घरवाले उसे अपने साथ ले गए हैं। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि शनिवार को वाराणसी पुलिस की तरफ से कोटा पुलिस को जानकारी मिली थी कि वाराणसी में एक युवक रणवीर उपाध्याय ने सुसाइड कर लिया है। कोटा में उसका दोस्त रहता है वह भी सुसाइड कर सकता है। इस सूचना के बाद कोटा पुलिस एक्टिव हुई और छात्र की तलाश शुरू की। करीब आधे पौने घंटे में छात्र की लोकेशन तलाश की और पुलिस उस तक पहुंच गई। छात्र बदहवाश हालत में मिला था, जिसे कि पुलिस ने निगरानी में लिया। इसके बाद उसके घरवालों को बुलाया गया। रविवार सुबह घरवाले बच्चे को साथ लेकर चले गए। छात्र नासिक का था जो कि नीट की तैयारी के लिए पंद्रह दिन करीब पहले ही कोटा आया था और कुन्हाड़ी में हॉस्टल में कमरें में रहता था।

इंस्टा पर डाला मैं दो बजे तक सुसाइड करूंगा
पुलिस ने बताया कि वाराणसी साइबर सेल के एसआई रोहित सिंह ने फोन पर जानकारी दी कि वाराणसी में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है और उसका दोस्त कोटा में नीट की तैयारी कर रहा है। उसने अपनी इंस्टा आईडी पर दो बजे तक सुसाइड करने की पोस्ट डाली है। इस सूचना पर कोटा पुलिस हरकत में आई। छात्र की लोकेशन कुन्हाडी एरिया की थी लेकिन एग्जेट लोकेशन नहीं थी। नाम जरूर पुलिस को मिला, ऐसे में पुलिस ने तुरंत हॉस्टलों, कोचिंग संस्थानों में यह जानकारी दी और संबधित बच्चे की जानकारी जुटाने में लगी।

इधर, नहर किनारे पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया क्योंकि उसकी लोकेशन नहर के आस पास थी। इस दौरान छात्र के मेाबाइल नंबर पुलिस को मिल गए। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने छात्र को बातों में उलझाने की कोशिश की ताकि वह गलत कदम न उठा लें। उसे एएसपी संजय गुप्ता, एएसपी उमा शर्मा कॉल कर बातों में लगाए रखें। इसी बीच उसने मोबाइल बंद कर लिया। इस दौरान छात्र की लोकेशन भी पुलिस को मिल गई। जिसके बाद उसके हॉस्टल में पहुंचे जहां कमरा नंबर 804 में वह था। उसका दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। जैसे तैसे पुलिस ने कमरा खुलवाया। जहां छात्र बदहवाश हालत में मिला, वह काफी घबराई स्थिति में था और सुसाइड की प्लानिंग कर रखी थी।

दोस्त ने शुक्रवार को किया था सुसाइड
छात्र की काउंसलिंग की गई तो पता लगा कि उसका दोस्त रणवीर उपाध्याय ने शुक्रवार को वाराणसी में छत से कूदकर सुसाइड कर लिया था। उसकी पहचान रणवीर से पब्जी के जरीये हुई थी। रणवीर किसी 7X7 ग्रुप का एडमिन भी था। उसके सुसाइड से दुखी होकर उसने यह कदम उठाने का सोचा। दरअसल, रणवीर वाराणसी में रहता था और मॉडलिंग भी करता था। शुक्रवार को उसका जन्मदिन भी था। जन्मदिन के दिन उसे उसके दोस्तों ने बधाई भी दी थी। वह दोपहर तक इंस्टा पर एक्टिव भी था। इस दौरान दोपहर करीब तीन बजे तक वह फोन पर किसी से बात कर रहा था और इसके बाद वह छत से कूद गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके मोबाइल को जांच के लिए लिया। उसके सोशल मीडिया अकांउट और दोस्तों के प्रोफाइल चैक करते समय पुलिस को कोटा में रह रहे छात्र का अकाउंट मिला जिसमें उसने सुसाइड की बात लिखी थी। शनिवार को जैसे ही वाराणसी पुलिस को यह जानकारी लगी दोपहर में कोटा पुलिस को जानकारी दी। रणवीर बाहरवीं की पढाई के बाद फिटनेस ट्रेनिंग का कोर्स कर रहा था। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार की रात अंग्रेजी में स्टेटस लिखा था कि फ्लेक्स तो है 19 साल की उम्र में मौत। रणवीर के दो दोस्त भी आत्महत्या कर चुके हैं। वह अकसर कहता था कि दोस्त रहे नहीं, अब जिंदगी में बचा क्या है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................