राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में भामाशाह एवं पूर्व विधार्थी सम्मान तथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Feb 21, 2024 - 18:37
Feb 21, 2024 - 19:20
 0
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में भामाशाह एवं पूर्व विधार्थी सम्मान तथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

वैर- भरतपुर ....

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा की अध्यक्षता में भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान तथा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । जिसमें 95 विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्मृति चिन्ह ,प्रमाण पत्र, बैग एवं पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया । जिसमें कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर निखिल सैनी एवं देवराज शर्मा को तथा कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तन्वी नगाइच एवं साक्षी मंगल सहित युक्ति धाकड़ ,शाश्वत अवस्थी ,कशिश कुमारी ,छवी गुप्ता ,नीरज सैनी कक्षा 12वीं कला संकाय में सुनील कुमार ,फराह कुमारी एवं रितिका को बोर्ड परीक्षा सत्र 2022-23 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए मुख्य अतिथि एवं भामाशाहों के कर कमलों से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि लाखन सिंह मीणा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है आप में से प्रत्येक बच्चा बराबर की योग्यता और क्षमता रखता है कोई भी बालक स्वयं को कमजोर ना समझे । 

प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय कस्बावासियों के द्वारा विद्यालय के भौतिक विकास में सहयोग प्रदान करते हुए 40 लाख के सहयोग से 6 कक्षा कक्षों का निर्माण किया गया है और आगे भी सहयोग की उम्मीद व्यक्त की जा रही है । आने वाले दिनों में विद्यालय का संचालन इस तर्ज पर किया जाएगा की कॉन्वेंट विद्यालय की परिस्थितियों विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण में परिलक्षित होगी । कार्यक्रम में भामाशाहों के द्वारा 52000 का आर्थिक सहयोग विद्यालय के भौतिक विकास के लिए प्रदान किया गया । कार्यक्रम में मुकेश सैनी पार्षद, किशन लाल धाकड़, रघुवीर पीटीआई, मुकेश फौजी, बच्चू सिंह सहित विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य तथा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा । वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के समापन के बाद 12वीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विदाई कार्यक्रम किया गया जिसमें 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा भेंट देकर विद्यालय से विदाई की रस्म निभाई गई ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow