8 महीने से चले आ रहे जल भराव की समस्या को लेकर राजस्थान और हरियाणा पुलिस हुई आमने-सामने

Feb 21, 2024 - 18:45
Feb 21, 2024 - 18:50
 0
8 महीने से चले आ रहे जल भराव की समस्या को लेकर राजस्थान और हरियाणा पुलिस हुई आमने-सामने

भिवाड़ी बाईपास पर गत 8 महीने से चले आ रहे जल भराव की समस्या को लेकर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे राजस्थान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने हो गई। राजस्थान पुलिस की तरफ से वाहनों को बाईपास पर जाने से रोकने के लिए नेशनल हाईवे 919 पर बैरिकेट्स लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा था, तभी हरियाणा पुलिस के धारूहेड़ा थाने में तैनात कांस्टेबल रविकांत ने मौके पर आकर राजस्थान पुलिस से बदतमीजी की और ट्रैफिक डायवर्ट के लिए लगाए बैरिकेट्स को हटा दिया साथ ही राजस्थान पुलिस ने बैठने के लिए वहां पर डाली कुर्सियों को भी कांस्टेबल रविकांत ने लात मार कर दूर फेंक दिया। इसी दौरान पूरे मामले की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ भी कांस्टेबल रविकांत ने बत्तमीजी की और मीडिया कर्मियों को वहां से चले जाने की हिदायत दे डाली।

जब मीडिया कर्मियों ने इसका विरोध किया तो कांस्टेबल रविकांत मीडिया कर्मियों से भी लड़ने के लिए तैयार हो गए। भिवाड़ी पुलिस के जवानों ने इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी मौके पर यूआईटी थाना अधिकारी सचिन शर्मा पहुंचे है और हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल रविकांत से बात की लेकिन रविकांत का रवैया नहीं बदला और उसने SHO सचिन शर्मा के साथ भी बदतमीजी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तुरंत खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला से इस मामले में बात की है। SHO सचिन शर्मा ने इस पूरे मामले की जानकारी एसपी अनिल बेनीवाल को भी दी है और मौके पर अन्य पुलिस कर्मियों को भेजा गया है वही हरियाणा पुलिस की तरफ से भी और पुलिस जवानों को मौके पर बुलाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मामले को लेकर हरियाणा पुलिस की तरफ से मीडिया कर्मियों को फोटो वीडियो बनाने से रोका जा रहा है।

  • मुकेश कुमार 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है