पत्रकार देवेंद्र यादव की स्मृति में आयोजित सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

Feb 22, 2024 - 18:36
 0
पत्रकार देवेंद्र यादव की स्मृति में आयोजित सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

अलवर (भारतकुमार शर्मा) स्वर्गीय पत्रकार देवेंद्र यादव की स्मृति में 46 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चतुर्थ सीनियर छात्र-छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज देवेंद्र यादव के जन्मदिवस पर किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पत्रकार देवेंद्र यादव के बहनोई देवेंद्र सिंह यादव थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय पत्रकार देवेंद्र यादव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल की भावना के साथ खेलने की बात कही, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग में सेंटा क्लब और अरावली स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें सेंटा  क्लब ने अरावली स्पोर्ट्स अकादमी को 47-14 से हराकर लगातार चौथी बार  खिताब  अपने नाम किया।वहीं पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला रेवाड़ी क्लब और भारत क्लब के बीच खेला गया। जिसमें रेवाड़ी क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 55-42 से जीत कर विजेता बनी। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जय गुर्जर को चुना गया। प्रतियोगिता के समापन  अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सेल्यूट फॉर युवर ऑनेस्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी  रमेश चंद शर्मा रीडर वृत अधिकारी अलवर ग्रामीण,अजय सिंह नरूका हेड कांस्टेबल साइबर सेल, संजय सिंह कांस्टेबल साइबर सेल और करण सिंह कांस्टेबल साइबर सेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि मनीष गर्ग, वरिष्ठ इतिहासकार  हरिशंकर गोयल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज मेहरा, सेवानिवृत्ति अधिकारी एसआर यादव, सुभाष अग्रवाल, विशन कालरा, अर्चना जैन, महिपाल सिंह शेखावत, हिमांशु शर्मा, अतुल नाथ योगी, रेखा महलावत, रणवीर सिंह, सीमा गुप्ता, अर्जुन चौहान, आकाश मिश्रा, रोहित शर्मा, देवेंद्र चौहान, अजय सैनी, अजय चौधरी, बंटी चौहान, मक्खन सिंह गुर्जर, गजेंद्र सिंह एवं प्रतियोगिता के निर्णायक संजय खंडेलवाल, शिवम सोनी, हरि दत्त शर्मा, कृष्ण कुमार, कुंवर पाल सिंह,ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................