238 करोड़ की लागत से प्रदेश के दो राजमार्गों का होगा अपग्रेडेशन, नसीराबाद घाटी मार्ग होगा चार लेन, शाहपुरा से अलवर सड़क 5.5 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर होगी चौड़ी

Feb 28, 2024 - 08:33
 0
238 करोड़ की लागत से प्रदेश के दो राजमार्गों का होगा अपग्रेडेशन, नसीराबाद घाटी मार्ग होगा चार लेन, शाहपुरा से अलवर सड़क 5.5 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर होगी चौड़ी

जयपुर, राजस्थान 

प्रदेश के दो नेशनल हाईवे लगभग 238 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किए जाएंगे। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इसकी स्वीकृति जारी की गई है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि नेशनल हाइवे 248ए शाहपुरा अलवर सड़क पर किमी 36/300 से 48/700 एवं किमी 69/550 से 83/780 पर 2-लेन मय पेव्ड शोल्डर का ईपीसी मोड पर  25.66 किमी लम्बाई के  अपग्रेडेशन  कार्य के लिये 154.89 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। इससे सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर से बढ़कर 10 मीटर से ज़्यादा हो जाएगी। इस सड़क से शाहपुरा से वाया थानागांजी, सरिस्का, अलवर होते हुए दिल्ली व हरियाणा जाने वाले यातायात को सुगमता मिलेगी

उन्होंने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग  79 (नया 448) के लिये 3.95 किमी लम्बाई के फोर लेन पेव्ड शोल्डर कार्य के लिए  82.72 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। यह सड़क अजमेर-नसीराबाद घाटी से निकलती है जो वर्तमान में ब्लैक स्पॉट है। उक्त सड़क अजमेर से कोटा को स्टेट हाईवे 26(नसीराबाद-केकडी-देवली) के माध्यम से जोडती है। फोर लेनीकरण के पश्चात यातयात का सुगम संचालन होगा एवं राजमार्ग पर स्थित ब्लैक स्पॉट (नसीरादाबाद घाटी) का पुर्णतः निवारण हो जायेगा। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................