गायत्री नगर में आचार्य शांति सागर पदारोहण शताब्दी दिवस मनाया

Oct 14, 2024 - 07:39
 0
गायत्री नगर में आचार्य शांति सागर पदारोहण शताब्दी दिवस मनाया

 जयपुर (कमलेश जैन)
 परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री शांति सागर महाराज का आचार्य पदारोहण शताब्दी दिवस दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर  महारानी फार्म दुर्गापुरा जयपुर में मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में धूमधाम से बड़े भक्ति भाव से मनाया गया।
   मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा ने अवगत कराया की आचार्य शांति सागर महाराज पदारोहण दिवस के अवसर पर  सर्वप्रथम अभिषेक, शांतिधारा  के पश्चात आचार्य श्री के चित्र के समक्ष  मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात आचार्य श्री की पूजा भक्ति भाव से ग्रुप बनाकर उनके चित्र के सामने पूजा स्थापना, जल ,चंदन ,अक्षत , पुष्प , दीप धूप, फल, अर्घ्य एवं जयमाला पूर्णार्घ्य   समर्पित किए ।

   मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह ने आचार्य श्री के जीवनवृत के संबंध में प्रकाश डाला और कहा कि आज जो श्रमण( दिगम्बर जैन मुनि) परंपरा जीवंत है वो आचार्य श्री की ही देन है । इस अवसर पर  कैलाश छाबड़ा, अरुण शाह , धूप चंद शाह, युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन बड़जात्या,  एडवोकेट विमल जैन, प्रकाश बड़जात्या ,  दीपेश छावड़ा,  हरख चंद जैन , अनिल जैन बड़जात्या ,पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या, मंजू सेवावाली, अनीता बड़जात्या, भावना झांझरी, राकेश पाटोदी, मैना सोगानी, सजल लुहाड़िया, सुरेश  जैन ,कमल जैन मालपुरा वाले , पदम पांड्या  आदि महानुभावों के  साथ   महिला- पुरुष उपस्थित थे।
   सुनंदा अजमेरा के मधुर कंठ से भक्ति के साथ पूजा की गई ,सभी मांगलिक क्रियाएं विधानाचार्य अजित शास्त्री ,पंडित विमल शास्त्री द्वारा कराए गई। अंत में सभी ने मिलकर आचार्य श्री का मंगल ध्वज  स्थापित किया गया।  कार्यक्रम का संचालन अरुण शाह  द्वारा किया गया। अंत में अध्यक्ष  कैलाश छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................