बोर्ड परीक्षाओं के समय डीजे,डैक, एवं ऊंची आवाज में माइक बजाने पर होगी कार्यवाही ...जनक सिंह
थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई आयोजित
वैर। थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक वृताधिकारी सीताराम बैरवा वृत भुसावर एवं थाना प्रभारी जनक सिंह की मौजूदगी में हुई। जिसमें थाना प्रभारी जनक सिंह ने 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के समय किसी भी प्रकार की अशांति पैदा करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाएगी। सीएलजी सदस्यों ने थानाप्रभारी को थाना क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर विचार करते हुए थाना प्रभारी ने समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति, गुंडागर्दी आदि करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर नंबर प्लेट होनी चाहिए एवं ट्रैक्टर ट्रॉली पर बजने वाले डेको पर भी कार्यवाही की जाएगी।यह भी बताया कि दुपहिया एवं चौपाइयां वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में बाल विवाह एवं मृत्यु भोज जैसी कुरुतियों पर भी कार्यवाही की जाएगी, अवैध खनन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा एवं अशांति पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में हज़ारी लाल नगायच, सतीश जैन, रोशन लाल गुठाकर,तुरसी सरपंच समराया, तेजसिंह धाकड़ मौजूद रहे।