सैंड स्टोन के ब्लांकों से भरे 4 ट्रक जब्त , स्टेट फ्लाइंग टीम ने पुलिस के साथ की संयुक्त कार्यवाही
वैर भरतपुर (कोश्लेंद्र दतात्रेय)
बयाना के वंशी पहाड़पुर और बंध बारैठा क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर माइंस विभाग की स्टेट फ्लाइंग टीम और रेंज आईजी राहुल प्रकाश की स्पेशल पुलिस टीम ने सैंड स्टोन के ब्लांकों के परिवहन करने बालों पर कार्यवाही की है। टीम ने सैंड स्टोन के ब्लांकों से भरे 4 ट्रकों को जप्त कर बयाना कोतवाली पुलिस को सौंपा है। माइंस विभाग की टीम जप्त किए गए सैंड स्टोन के ब्लांकों के दस्तावेजों की जांच करेगी। माइंस विभाग के AME मनोज तंवर ने बताया कि विभाग की जयपुर से आई फ्लाइंग टीम ने पुलिस के सहयोग से सैंड स्टोन के परिवहन की रोकथाम के लिए सैंड स्टोन से भरे 4 ट्रकों को जप्त किया है। जिनके दस्तावेजों की जांच की जायेगी। अगर जांच में दस्तावेज वैध नहीं पाये गए तो उनके चालकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।