स्वयंसेविकाओं ने रैली निकालकर जागरूकता का दिया संदेश
कोटपूतली।डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय में एनएसएस एवं महिला नीति-2021 के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के तीसरे दिन बुधवार को प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं द्वारा गोद लिये गये गाँव में नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं रोकथाम के उपायों को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। स्वयंसेविकाओं ने लोगों के साथ बातचीत कर इससे दूर रहने की सलाह दी। द्वितीय सत्र में प्राचार्य डॉ. आर.पी. गुर्जर ने स्वयंसेविकाओं को वायु मण्डल, पर्यावरण एवं गैसीय चक्रों के बारे में सारगर्भित जानकारी दी।
मुख्य वक्ता डॉ. नीलम बुनकर ने स्वयंसेविकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, संक्रामक बीमारियां, कैंसर जैसे विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में पी.सी.ओ.डी. किशोरावस्था में होने वाली एक सामान्य बीमारी बन गई है। जिसके ना तो लक्षण सामान्य है ना ही इसका प्रभाव सामान्य है। इस बीमारी का समय पर ईलाज ना होने पर आगे चलकर गंभीर परिणाम देखने को मिलते है। इसके बाद उन्होंने स्त्रियों में हीमोग्लोबीन की कमी, एनीमिया, सवाईकल कैंसर, स्तन कैंसर से बचाव के उपाय एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्वयंसेविकाओं को योगा, संतुलित आहार, स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पोसवाल ने किया। प्रो. प्रिया खंगरावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डॉ. कमलेश यादव, डॉ. उदयवीर तोषावर, मनोज कुमार सैनी, विमल कुमार यादव, ओमप्रकाश कपूरिया, चंचल कुमारी, राकेश सुण्डा, कैलाश सैनी, रमेश कुमार गुर्जर, लोकेश कुमार गुर्जर, प्रसून्न सिंह, विकास गुर्जर समेत स्टॉफ सदस्य एवं छात्रायें मौजूद रही।
- बिल्लूराम सैनी