स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व हर्षोल्लास से बनाने के लिए अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करे - अतिरिक्त जिला कलक्टर
कोटपूतली-बहरोड़ ( भारत कुमार शर्मा)
अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गईं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व हर्षोल्लास से मनाने के लिए विभागवार अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय एलबीएस कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह के सुचारू संपादन के लिए बैठक व्यवस्था, माइक, टेंट, ट्रैफिक व्यवस्था, ध्वजारोहण हेतु व्यवस्था, मंच संचालन, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, निमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था, प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो, मार्च पास्ट, परेड, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम के साथ ही अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विभागवार किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सभी राजकीय कार्यालयों में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण करने तथा कार्यालयों पर रोशनी करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर योगेश कुमार डागुर ने बताया कि मुख्य समारोह में ध्वजारोहण 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे होगा। इससे पूर्व जिला कलक्टर आवास पर प्रातः 8 बजे तथा जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर ध्वजारोहण होगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को स्टेडियम में सफाई,पानी का छिड़काव सहित अन्य कार्यों की प्रभावी निगरानी रखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस विभाग को कार्यक्रम स्थल सहित क्षेत्र में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता को कार्यक्रम दिवस पर बिजली कटौती नहीं करने तथा अन्य जरूरी बिजली सेफ्टी संबंधित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता को स्टेडियम में अतिथियों व दर्शकों के बैठने, मंच सेफ्टी सर्टिफिकेट सहित आवंटित कार्यों को समय पर पूर्ण रखने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी को पूर्व संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को स्टेडियम में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विभागवार कार्य आवंटित करते हुए जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, नगर परिषद कमिश्नर धर्मपाल जाट, सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता आर एस बंसल , पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता गौतम मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ कीर्ति बारोलिया, पशुपालन विभाग के उप निदेशक हरीश गुर्जर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।