कुख्यात हथियार तस्कर व 10 हजार का इनामी बदमाश मथुरा से गिरफ्तार
कोटा, 01 मार्च। कोटा के विज्ञान नगर थाना पुलिस की टीम ने शहर में बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले कुख्यात तस्कर व 10 हजार के इनामी बदमाश भोला कौशिक उर्फ़ भोला पंडित निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश ने कोटा शहर में अब तक चार दर्जन आग्नेयास्त्र बदमाशों को सप्लाई करना कबूल किया है।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि पिछले महीने थाना विज्ञान नगर पुलिस ने रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में फायरिंग व बारां जिले के अटरू में चाकूबाजी व मारपीट के मामले में वांछित बदमाश हाशिम उर्फ वसीम उर्फ केकड़ा, सोहेल खान उर्फ गोलू और शाहरुख मंसूरी को एक पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, चाकू व कटार सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सोहेल खान ने हथियार मथुरा निवासी भोला कौशिक उर्फ़ भोला पंडित से लाना बताया था।
एसपी दुहन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व सीओ धर्मवीर सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ सतीश चन्द के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान कर कोर्ट में पेश किया। मुलजिम पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है।
पूछताछ में हथियार तस्कर भोला कौशिक ने कोटा शहर में करीब चार दर्जन आग्नेयास्त्र व सैकड़ों कारतूस अन्य बदमाशों को देना कबूला है। इसके बताए गए बदमाशो की धर पकड़ के लिए थाना पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रही है। बदमाश सोहेल खान की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल और बरामद की गई है।