भूपेंद्र यादव को टिकट मिलने पर दिल्ली जाकर मिले कार्यकर्ता अलवर लोकसभा क्षेत्र से हैं बीजेपी प्रत्याशी, भिवाड़ी बाबा मोहनराम से शुरू करेंगे प्रचार
खैरथल- तिजारा (जयबीर सिंह)
आगामी लोकसभा चुनाव में अलवर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को टिकट दिया है। दो दिन पहले उनके नाम की घोषणा हुई थी अब भूपेंद्र यादव 6 मार्च को अलवर के भिवाड़ी आएंगे। उसी दिन से क्षेत्र में प्रचार शुरू हो जाएगा। अलवर लोकसभा सीट से काफी नेता और कार्यकर्ता भूपेंद्र यादव से मिलने दिल्ली पहुंचे । भूपेंद्र यादव 6 मार्च को भिवाड़ी में बाबा मोहनराम पहुंचेंगे। वहीं से चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत करेंगे। यादव ने कार्यकर्ता व नेताओं से बातचीत की। पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में लगने के लिए कहा अलवर से राज्य मंत्री संजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत, विधायक बाबा बालकनाथ, पूर्व विधायक रामहेत यादव, नगर परिषद चेयरमैन घनश्याम गुर्जर, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जय आहूजा, जले सिंह व सुरेश यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व नेता उनका अभिनंदन करने पहुंचे थे। इस दौरान भूपेंद्र यादव ने कार्यकताओं को संबोधित भी किया।