मेगा ऋण मेले का यूआईटी आडिटोरियम में 13 मार्च को होगा आयोजन

प्रधानमंत्री वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से करेंगे संवाद

Mar 12, 2024 - 19:05
Mar 12, 2024 - 19:09
 0
मेगा ऋण मेले का यूआईटी आडिटोरियम में 13  मार्च को होगा आयोजन

भरतपुर, 12 मार्च। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर में मेगा ऋण मेले का आयोजन 13 मार्च को सांय 4 बजे किया जायेगा। माननीय प्रधानमंत्री वीडियो  कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों को सम्बोधित करने के साथ ही संवाद भी करेंगे। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर ऋण मेले का आयोजन यूआईटी ऑडिटोरियम में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेगा ऋण मेले में राष्ट्रीय निगमों (राष्ट्रीय पिछडा वर्ग विथ एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वर्ग विथ एवं विकास निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वर्ग विथ एवं विकास निगम) के माध्यम से अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछडा वर्ग के लाभार्थियों से संवाद कर ऋण स्वीकृत किये जायेंगे।

जिला कलक्टर ने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त कलक्टर नीरज कुमार मीणा को नोडल अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक जगदीश प्रसाद चांवरिया, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अमित अवस्थी एवं जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कमल किशोर शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर अन्य विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्बंधित अधिकारीगण आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन करावें। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अमित अवस्थी ने बताया कि इस मेले में देश के 522 जिलों के लगभग 1 लाख लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किये जायेंगे। भरतपुर जिले से करीब 300 से अधिक लाभार्थी इस मेले में शामिल होंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow