चोरी की वाईक चलाने के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार: 7 मोटरसाईकिल जब्त

May 6, 2023 - 10:00
 0
चोरी की वाईक चलाने के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार: 7 मोटरसाईकिल जब्त

जुरहरा,भरतपुर(रतन वशिष्ठ)

 थाना जुरहरा के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह के निर्देशन में लोकल एवं स्पेशल एक्ट तथा संदिग्ध वाहनों के विरूद्व कार्यवाही करने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे सुदर्शन चक्र अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक डीग हिम्मतसिंह के सुपरविजन एवं पुलिस उप अधीक्षक कामॉं प्रदीप सिंह यादव आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना जुरहरा द्वारा दो भिन्न-भिन्न कार्यवाहियों में मोटरसाईकिलों पर नम्बर प्लेट बदलकर तथा फर्जी इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर गोदकर चलाने के मामले में साईबर एवं अपराध तकनीकी यूनिट टीम भरतपुर की सहायता से 7 आरोपियों को गिरफतार किया गया । इस कार्यवाही के सम्बन्ध में थाना जुरहरा पर धारा 379, 411, 473 भा.दं.सं. में मामला पंजीबद्व कर आरोपियों से अनुसंधान जारी है।

प्रथम कार्यवाहीः- 05.05.2023 को मोहनसिंह स.उ.नि. मय जाप्ता ने नाकाबन्दी व वाहन चैकिंग के दौरान खूनी नहर पुलिया पर पहुंचकर साईबर अपराध तकनीकी यूनिट की मदद से नाकाबन्दी प्रारम्भ की। नाकाबन्दी के दौरान तीन मोटरसाईकिल सवार 1. मौहम्मद शहीद पुत्र अब्दुल जाति मियॉं निवासी झिमरावट रोड पिनगवॉं थाना पिनगवॉं जिला नूंह मेवात हरियाणा, 2. आलम पुत्र नाजिर जाति नाई मेव निवासी बिछौर थाना बिछौर जिला नूंह मेवात हरियाणा व 3. मकसूद पुत्र नवलखॉं जाति मेव निवासी गांव खैंचातान थाना जुरहरा आए जिनके कब्जे में मिली मोटरसाईकिलों पर अंकित चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर तथा मोटरसाईकिल पर अंकित नम्बर प्लेट को राजकॉप एप पर चैक करने पर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर में भिन्नता पाई जाने पर मोटरसाईकिलें चोरी की होना पाई गई। पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाईकिलों को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने पर धारा 379, 411, 473 आईपीसी में दर्ज किया गया ।

द्वितीय कार्यवाहीः-05.05.2023 को रणजीतसिंह स.उ.नि. मय जाप्ता ने नाकाबन्दी व वाहन चैकिंग के दौरान चैक पोस्ट सौनोंखर पर पहुंचकर साईबर अपराध तकनीकी यूनिट की मदद से नाकाबन्दी प्रारम्भ की। नाकाबन्दी के दौरान चार मोटरसाईकिल सवार 1 मुबीन पुत्र भोडा जाति मेव निवासी लाडलाका थाना जुरहरा, 2. सुनील पुत्र हरिसिंह जाति जाटव निवासी कस्बा जुरहरा, 3. राजीव पुत्र केवलकिशन जाति पंजाबी निवासी जुरहरी थाना जुरहरा व 4. सोहेल पुत्र जाहिद जाति मेव निवासी नकनपुर थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा आये जिनके कब्जे में मिली मोटरसाईकिलों को राजकॉप एप से चैक किया तो उक्त मोटरसाईकिले चोरी की होना पाया गया। पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाईकिलों को जप्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा थाने धारा 379, 411, 473 आईपीसी में दर्ज किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................