मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार भी सम्मिलित हुए सफाई कर्मचारियों के साथ हड़ताल में

Mar 14, 2024 - 03:49
 0
मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार भी सम्मिलित हुए  सफाई कर्मचारियों के साथ हड़ताल में


भीलवाड़ा ,राजस्थान 

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामदेव चन्नाल के बताया कि 11 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्यवाही को लेकर आज दोपहर से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे।
जिलाध्यक्ष रामदेव चन्नाल ने बताया कि 11 सूत्रीय मांग पत्र में (1) सफाई कर्मचारी भर्ती प्रेक्टिकल आधार पर दो प्रेक्टिकल का समय ज्यादा से ज्यादा 1 वर्ष का हो, (2) सफाई कर्मचारी भर्ती प्रेक्टिकल मी जो अभ्यर्थी सफाई का कार्य करें, उसे कार्य के परिश्रम का भुगतान मस्ट्रोल के आधार पर किया जार्व. (3) सफाई कर्मचारी भर्ती में प्रेक्टिकल में सफल रहे अभ्यर्थी को 1 वर्ष पश्चात् स्थाई कर्मचारी घोषित किया जावें, (4) सफाई कर्मचारी भर्ती में परम्परागत सफाई कार्य से जुड़े परिवार वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जावें, (5) सफाई कर्मचारी भर्ती में पूर्व में राज्य के नगर निगम, नगर निकायर्याके में सफाई कार्य किये गये कार्मिक को अतिरिक्त बोनस अंक देकर वरियता दी जावंडे (6) सफाई कर्मचारी भर्ती के जिन अभ्यर्थियां के न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है एवम् जिन अभ्यर्थियों के प्रकरणों को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निस्तारण कर नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश दिये गये है। उन प्रकरणी के आदेश अतिशीघ्र जारी करें अथवा न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों को पूर्व में दिये गये कार्य की श्रेणी में मानकर अतिरिक्त बोनस अंक देकर वरियता दी जावं (7) जमादार का प्रमोशन तत्काल से किया जावें, जिसका अधिकार नगर परिषद् को पूर्व से ही है. (8) सफाई कर्मचारियर्या को भीलवाड़ा मी आवासीय कोलोनी आवंटित की जावळे, (9) भीलवाड़ा नगर परिषद् में सफाई कर्मचारी के न्यायालय में लम्बित प्रकरण का जल्द से जल्द निस्तारण किया जार्व. (10) लम्बे समय से हेण्ड कास्ट की कमी चल रही है. जिसकी पूर्ति अतिशीघ्र पूरी की जावें, (11) सफाई ठेका पद्धति बंद कर सफाई कर्मी भर्ती की जावं आदि मांगों को लेकर दोपहर के बाद से सभी कर्मचारी नगर परिषद् के बाहर हड़ताल पर बैठे। इस दौरान हड़ताल में समर्थन देने वालों में जिला अध्यक्ष रामदेव चन्नाल, पार्षद शिवप्रकाश घावरी,शिवचरण घावरी, राजेश मल्होत्रा, शंकर गोरण, ज्ञान चन्द खोखर, राजेन्द्र खोखर, प्रवीण अटवाल, राजेश गोरण, लता देसाई, राजुकेसर चन्नाल, गोपाल घारू, ताराचन्द्र घावरी, विजय कोटियाना, राजकुमार गहलोत, बाबूलाल गोरण, गोपाल चन्नाल, पारस चन्नाल, छोटू लाल चन्नाल, विजय घावरी, विक्रम घावरी, जगदीश चन्नाल, शंकर सिंगोलिया, विकास चन्नाल, विनोद गहलोत, विनोद आदिवाल, सोनु डागर, राहुल राणावत, सोनू चन्नाल, जयराज चन्नाल, शिवपाल घावरी, राजेश नकवाल, हेमंत चन्नाल, मुरली गोरण, कालू, गोरण, अनिल देसाई, देवराज गोरण, मुकेश डागर, पारस घावरी कुन्दल चन्नाल, भारत चन्नाल आदि समस्ता जमादार कर्मचारी उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................