अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भरतपुर ने विश्व उपभोक्ता दिवस पर किया बैठक का आयोजन

Mar 15, 2024 - 20:39
 0
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भरतपुर ने विश्व उपभोक्ता दिवस पर किया बैठक का आयोजन

ग्राहक हित मे विभिन्न कार्य करने की बनाई योजना। 

भरतपुर। विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भरतपुर की बैठक का आयोजन किया गया। ग्राहक पंचायत के जिला संगठन मंत्री देवाशीष भारद्वाज ने बताया की सर्वप्रथम ग्राहक पंचायत के प्रांत सह संगठन मंत्री एड. घनश्याम शर्मा एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने भारत माता के चित्रपट्ट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक प्रारम्भ की । बैठक मे मुख्य वक्ता ग्राहक पंचायत के प्रांत सह संगठन मंत्री एड. घनश्याम शर्मा रहे उन्होंने संगठन के विषय मे सभी कार्यकर्ताओं का प्रबोधन किया साथ ही ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष पर देश भर मे ग्राहक जागरण के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के विषय मे भी अवगत कराया। साथ ही भरतपुर शहर के सभी वार्डो को आदर्श ग्राहक वार्ड बनाये जाने की योजना पर परिचर्चा की। जिसके लिए ग्राहक पंचायत भरतपुर की जिला कार्यकारिणी जनजागरण अभियान का शुभारम्भ करेगी ।साथ ही भरतपुर मे ग्रहक मार्ग दर्शन केंद्र भी खोला जाएगा ।जिससे ग्राहकों को उनके अधिकारों से अवगत किया जा सके । साथ ही सभी कार्यकारिणी सदस्यों से आग्रह किया कि जो भी खरीदारी करे दुकानदार से उसका बिल अवश्य ले। 

बैठक की अध्यक्षता पंचायत के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने की ग्राहकों से जुड़े कानूनों के विषय मे जानकारी दी एवं ग्राहक पंचायत की कार्य पद्धति व ग्राहक हितों के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन जिला संगठन मंत्री देवाशीष भारद्वाज ने किया बैठक मे ग्राहक पंचायत के जिला सचिव हेमंत शर्म, अशोक शर्मा, यशु पाराशर, महिला आयाम प्रमुख कल्पेश शर्मा, पर्यावरण आयाम के प्रमुख गौरव शर्म , हरीशंकर शर्मा, दामोदर महर्षि, संजय मीना, गणेश पाराशर, जतिन सोनी आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow