जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्र प्रभु का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार को जैन समाज की ओर से जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभु का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता सुमत चंद जैन ने बताया कि मंदिर में सुबह भगवान का अभिषेक व सुख शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ शांतिधारा की गई । बाद नित्य नियम पूजा, भगवान चंद्रप्रभु की पूजा, णमोकार पूजा, नव देवता पूजा, 24 तीर्थंकर की पूजा की गई। जयकारों के बीच भगवान चंद्रप्रभु को
श्रद्धालुओं ने भी भगवान को श्रीफल, चावल, बादाम, लोंग सहित अष्ट द्रव्य चढ़ाए। श्रद्धालुओं ने भगवान चंद्रप्रभु के जयकारे लगाए।
इस अवसर पर मंदिर में लोकेश जैन सुमत चंद जैन कमलेश जैन प्रदुमन जैन इंदिरा जैन माला जैन मुन्नी देवी गुल्लो रानी सुनीता जैन शिवानी जैन आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।
महिला मंडल की इंदिरा रावका ने बताया कि शाम को मंदिर में णमोकार महामंत्र के जाप का आयोजन एवं भक्तामर स्तोत्र का पाठ व भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें भगवान की भक्ति में झूमते हुए श्रद्धालुओं ने नृत्य किए और भजनों का आनंद लिया। समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ने बताया कि प्रातः मंदिर में चंद्र प्रभु भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। एवं शाम को सामूहिक रूप से महाआरती नवकार मंत्र का मंदिरजी में आयोजन किया गया।
- कमलेश जैन