उपखंड अधिकारी के आश्वासन पर मदन जैन ने किया धरना समाप्
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) निकटतम कठूमर विधानसभा क्षेत्र के खेरली नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण के नाम पर खेरली रेलवे स्टेशन के पास श्वेतांबर जैन मंदिर पर बिना सूचना और बिना सक्षम अधिकारी के मौके पर नहीं होने के बाद भी जेसीबी से मंदिर दीवार को तोड़ दिया गया। इसके विरोध में खेरली निवासी आज मदनलाल जैन दोषी अधिशासी अधिकारी एसआई को दंडित करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए। मदन लाल जैन की आमरण अंनशन पर बैठ जाने पर हमेशा शांत रहने वाली जैन समाज में गहन आक्रोश पैदा हो गया।
वहीं सुबह जैन समाज के लोग कठूमर विधायक रमेश खींची के आवास पर मिले। विधायक ने न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इधर अंनशन की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया। सूचना पर उपखंड अधिकारी सुखराम पिडेल डीएसपी जोगेद्र राजावत मौके पर पहुंचे। और जैन समाज की मांग के अनुसार दो दिन मे कार्रवाई के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया ।इस मौके पर जैन समाज के अजीत जैन ने कहा कि दो दिवस में कार्रवाई नहीं हुई तो तीसरे दिन संपूर्ण जैन समाज धरने पर आ जाएगा। इस मौके पर पार्षद महेश जैन अमितेश जैन दर्शना जैन अध्यक्ष अजीत जैन रिखब चंद जैन धर्म जैन गुड्डू श्वेता जैन सहित जैन समाज के सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौके पर मौजूद थे।
- कमलेश जैन