लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले राजस्थान में 48 पुलिस अफसरों के ट्रांसफर

Mar 16, 2024 - 20:48
 0
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले राजस्थान में 48 पुलिस अफसरों के ट्रांसफर

राजस्थान मे गृह विभाग ने 8 एडिशनल एसपी का तबादला करने के साथ ही पूर्व में किए गए एक तबादले के आदेश को निरस्त किया ओर पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार रात को 40 डीएसपी का ट्रांसफर किए । 

जयपुर ,राजस्थान 

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले प्रदेश के पुलिस बेड़े में फिर बदलाव किया गया है। 

गृह विभाग ने 8 एएसपी का किया ट्रांसफर

गृह विभाग की ओर से जारी किए आदेशानुसार राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को कमांडेंट एसडीआरएफ, सुरेन्द्र सिंह शेखावत को डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर, प्रवीण कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW बारां, पवन कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल चित्तौड़गढ़, अंजुम कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एससीएमयू बीकानेर, भंवरलाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर जिला अनुपगढ़, कैलाशदान जुगतावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस बीकानेर और प्रीति कंकाणी को डिप्टी कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर लगाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर प्रकाश कुमार शर्मा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान इकाई अलवर किया गया ट्रांसफर निरस्त किया गया है।

पुलिस मुख्यालय ने 40 डीएसपी का किया ट्रांसफर

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार, RPS विजय सेहरा का सहायक पुलिस आयुक्त एससी/एसटी सेल जयपुर आयुक्तालय, प्रियंका वैष्णव का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल जयपुर ग्रामीण, सुरेश कुमार का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल अलवर, अशोक कुमार मीणा का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल अजमेर, हरजी लाल यादव का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल भीलवाड़ा, निसार खां का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल भरतपुर, शुभकरण का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल जोधपुर ग्रामीण, सुगन चंद पंवार का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल जिला जैसलमेर, विजय कुमार आर्य का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल बांसवाड़ा, जगदीश कुमार विश्नोई का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल डूंगरपुर, सुभाष चंद पूनियां का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल हनुमानगढ़ पद पर ट्रांसफर किया गया है।

RPS राजेश सींवर का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल प्रतापगढ़, सीताराम मीणा का उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल झालावाड़, अचल सिंह देवड़ा का सहायक कमांडेंट प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर, शंकर लाल छाबा का वृत्ताधिकारी लोहावट जिला फलोदी, शंकर लाल मसूरिया का उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला सिरोही, विरेन्द्र कुमार शर्मा का वृत्ताधिकारी झुंझुनूं जिला झुंझु्नूं, हरि सिंह धायल का वृत्ताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण, जिला झुंझुनूं, रोहिताश लाल देवन्दा को वृत्ताधिकारी बांदीकुई जिला दौसा, आकांक्षा कुमारी को वृत्ताधिकारी भरतपुर ग्रामीण जिला भरतपुर, पार्थ शर्मा को वृत्ताधिकारी फागी (माधोराजपुरा मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण, अनिल डोरिया को वृत्ताधिकारी उज्जैन जिला भरतपुर, उदय सिंह मीणा को वृत्ताधिकारी लालसोट जिला दौसा लगाया है।

RPS अरविंद कुमार को वृत्ताधिकारी गंगापुर जिला गंगापुर सिटी, चारूल गुप्ता को वृत्ताधिकारी नांगल राजावतान जिला दौसा, लाभूराम विश्नोई को उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला पाली, मनीष मीणा को उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल जिला बूंदी, रविप्रकाश शर्मा को वृत्ताधिकारी दौसा जिला दौसा, सुभाष गोदारा को वृत्ताधिकारी भादरा जिला हनुमानगढ़, नरेन्द्र कुमार को बाड़ी जिला धौलपुर, नोपाराम भाकर को वृत्ताधिकारी बुहाना जिला झुंझुनूं, मनीष बड़गूजर को उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला अजमेर, हरिराम सोनी को उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल जिला कोटा शहर, हरिराम सोनी को उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल जिला कोटा शहर, बृजेश कुमार मीणा को उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला दौसा, अमीर हसन को सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर आयुक्तालय, सुरेन्द्र सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर आयुक्तालय, अशोक कुमार आंजना को उप पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम जोधपुर, रूप सिंह इंदा को वृत्ताधिकारी रेवदर जिला सिरोही, मनफूल गुर्जर को उप पुलिस अधीक्षक, एससी/एसटी सेल जिला चूरू और अनिता मीणा को उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सतर्कता पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................