सीएमएचओ आशीष कुमार ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का गुरुवार को कोटपुतली बहरोड़ जिला सीएमएचओ आशीष कुमार ने निरीक्षण किया। जिसमें चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक चिकित्सालय के बाहर नोन प्रैक्टिस अलाउंस लेने वाले चिकित्सकों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हर माह एनपीए लेने वाले चिकित्सकों को सूची चस्पा की जानी चाहिए। चिकित्सालय के जो चिकित्सक प्रैक्टिस नहीं करते हैं और सरकार से इनके लिए एनपीए ले रहे हैं उनकी जानकारी आमजन के लिए नोटिस बोर्ड पर चस्पा करे। ऐसे में अगर कोई भी एनपीए लेने वाले चिकित्सक मरीजों से फीस वसूल करता है तो उस चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने ने चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं कि जांच अधिक से अधिक हो और चिकित्सालय में दवाईयां 750 होनी चाहिए जो कम है उनको पूरी करे। तथा जो कमियां पाई गई है उनके लिए पुनरावर्तित नहीं करने की हिदायत दी गई है।