पटाखा दुकान में विस्फोट से दो मंजिला मकान ध्वस्त, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत

Apr 2, 2024 - 10:12
 0
पटाखा दुकान में विस्फोट से दो मंजिला मकान ध्वस्त, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत

एक पटाखा दुकान में जबरदस्त विस्फोट हो गया. जिसमें परिवार के चार लोग मलबे के नीचे दब गए थे.

 बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
 बदायूँ/यूपी:  जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बिल्सी रोड पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. क्षेत्र की एक पटाखा दुकान में जबरदस्त विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. विस्फोट के चलते दो मंजिल मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. मकान के मलबे में चार लोग दब गए. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों और एक महिला को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने मां व बेटे को मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि जिले बदायूँ के इस्लामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बिल्सी रोड पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. क्षेत्र की एक पटाखा दुकान में जबरदस्त विस्फोट हो गया, धमाके की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. विस्फोट के चलते दो मंजिल मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. मकान के मलबे में चार लोग दब गए. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों और 1 महिला को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने मां व बेटे को मृत घोषित कर दिया.जानकारी के मुताबिक, इस्लामनगर थाना क्षेत्र स्थित बिल्सी रोड पर असगर नाम का व्यक्ति अपने घर में पटाखे की दुकान चलाता था,असगर शादियों में पटाखे चालने का काम करता है. दुकान के ऊपर बने घर में उसका परिवार रहता था

बताया जा रहा है कि सोमवार को असगर कहीं बाहर गया हुआ था. इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों के चलते दुकान में आग लग गई. आग लगने से अचानक धमाका हो गया. धमाके के बाद पूरी बिल्डिंग धराशाई हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. धमाके के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर 6 जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मलबे में असगर की पत्नी तथा 3 बच्चे दब गए थे. मौके से स्थानीय लोगों ने 2 बच्चों को घायल अवस्था में बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने असगर की पत्नी सलामत को घायल अवस्था में निकाल लिया गया था. वहीं, एक बच्चा तैमूर मलबे में दब गया था, गंभीर रूप से घायल महिला और बच्चों को अस्पताल पहुंचा गया, जहां मां बेटे की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य जारी रहा पुलिस के आग के कारणों को पता लगाने में जुटी हुई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................