जिला व्यापार महासंघ की तरफ से 32 हजार रुपए का चैक बालक ह्रदयांश की असाधारण बीमारी के लिए सहयोग राशि के रूप में पुलिस अधीक्षक को सौंपा

Apr 1, 2024 - 21:05
Apr 2, 2024 - 10:16
 0
जिला व्यापार महासंघ की तरफ से 32 हजार रुपए का चैक बालक ह्रदयांश की असाधारण बीमारी के लिए सहयोग राशि के रूप में पुलिस अधीक्षक को सौंपा

भरतपुर .,....भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवा से मुलाकात की, प्रतिनिधि मंडल में ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा संघठन मंत्री अशोक शर्मा शामिल थे प्रतिनिधि मंडल ने भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ की तरफ़ से 32000/- रुपए का चैक बालक हृदयांश की असाधारण बीमारी के लिए सहयोग राशि के रुप में पुलिस अधीक्षक को सौंपा, जिसमे जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज द्वारा 11000/ का विशेष सहयोग भी शामिल हैं, प्रतिनिधि मंडल द्वारा बालक हृदयांश के वर्तमान में चल रहे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, और शीघ्र ही बालक के अच्छे स्वास्थ्य की प्रभू से मनोकामनाएं की, जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभी व्यापारियों , उद्योगपतियों, आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी मासूम हृदयांश की असाधारण बीमारी के लिऐ आर्थिक मदद तो करे ही साथ ही उसके शीघ्र स्वस्थ्य होने की दुआएं भी मांगे, ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने परिवारी जनो को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सभी भारतपुरवासी उनके साथ है हृदयांश को शीघ्र ही स्वास्थ लाभ मिलेगा और उसका जीवन चिरायु होगा!

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow