मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 7 अप्रैल से

Apr 3, 2024 - 06:27
Apr 3, 2024 - 18:07
 0
मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 7 अप्रैल से

सभी कार्मिकों को नवीन आदेशानुसार उपस्थित होने के निर्देश

भरतपुर, - लोकसभा आम चुनाव 2024 में नियुक्त मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 7 से 12 अपै्रल तक तीन प्रशिक्षण स्थलों राजकीय विधि महाविद्यालय भरतपुर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भरतपुर एवं मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर में आयेाजित किये जायेंगे।

 प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ एवं डीआईजी स्टाम्प सुनील आर्य ने बताया कि 7 अप्रैल को राजकीय विधि महाविद्यालय में कामां विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 1 से 115 तक के कार्मिक, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 256 से 415 तक के कार्मिक तथा मास्टर आदित्येन्द्र रा.उ.मा.वि. में डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 491 से 615 तक के कार्मिक उपस्थित होंगे। 

उन्होंने 8 अप्रैल को राजकीय विधि महाविद्यालय में कामां विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 116 से 230 तक के कार्मिक, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 416 से 490 व 1806 से 1817, 1898 से 1909 तथा भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल 727 से 787 तक के कार्मिक तथा मास्टर आदित्येन्द्र रा.उ.मा.वि. में डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 616 से 726 व 1818 से 1829 तक के कार्मिक उपस्थित होंगे। 

उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को राजकीय विधि महाविद्यालय में कामां विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 231 से 255, 1793 से 1805, 1885 से 1897 एवं वैर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 1268 से 1331 तक के कार्मिक, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 788 से 947 तक के कार्मिक तथा मास्टर आदित्येन्द्र रा.उ.मा.वि. में डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 1910 से 1921 एवं बयाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 1528 से 1640 तक के कार्मिक उपस्थित होंगे।

उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को राजकीय विधि महाविद्यालय में वैर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 1332 से 1346 तक के कार्मिक, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 948 से 979, 1830 से 1842, 1922 से 1934 एवं नदबई विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 980 से 1081 तक के कार्मिक तथा मास्टर आदित्येन्द्र रा.उ.मा.वि. में बयाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 1641 से 1765 तक के कार्मिक उपस्थित होंगे।

उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को राजकीय विधि महाविद्यालय में वैर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 1447 से 1527, 1858 से 1870, 1949 से 1961 तक के कार्मिक, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नदबई विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 1082 से 1241 तक के कार्मिक तथा मास्टर आदित्येन्द्र रा.उ.मा.वि. में बयाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 1766 से 1792, 1871 से 1884, 1962 से 1974 तथा नदबई विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल संख्या 1242 से 1267, 1843 से 1857, 1935 से 1948 तक के कार्मिक उपस्थित होंगे।

प्रभारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ ने बताया कि 11 अपै्रल को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 125 मतदान दलों के 500 कार्मिकों का तथा मास्टर आदित्येन्द्र रा.उ.मा.वि. में 125 मतदान दलों के 500 कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्मिक नवीन आदेष में वर्णित दिनांक व स्थान को अनिवार्य रूप प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow