राजकीय सम्मान से की आईटीबीपी जवान जगदीश डूडी की अंत्येष्टि ,पार्थिव देह चतरपुरा पहुंचा तो बिलख पड़े परिजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
उपखंड नारायणपुर क्षेत्र (चतरपुरा) के लाल आईटीबीपी के जवान कि बुधवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश अस्पताल में मौत हो गई जवान का पार्थिव देव गुरुवार को बानसूर के गांव चतरपुरा पहुंचा जवान के पार्थिक शव के गांव पहुंचने पर पूरे गांव में मातम छा गया गांव में आईटीबीपी जवान की मौत की खबर सुनकर सन्नाटा छा गया और बाजार भी बंद हो गये जिनका पार्थिव देह उनके गांव चतरपुरा पहुंची तो परिजनो के अलावा हर किसी की आंखे नम थी l बस्ती में चूल्हे तक नहीं जले l जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी l यात्रा में गांव की धरती सैकड़ों लोगों के द्वारा लगाये गये वन्दे मातरम,भारत माता,अमर रहे के गगन भेदी नारों से गूंज उठी l जगदीश प्रसाद 2012 में आईटीबीपी मैं भर्ती हुए थे उनके एक लड़का देवन 8 साल और एक लड़की दीपिका 14 वर्ष है जवान की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। बानसूर विधायक देवी सिंह ने बताया कि जवान आईटीबीपी जगदीश डूडी उत्तराखंड में तैनात थे जहां जवान की तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया जहां जवान जगदीश प्रसाद की मंगलवार को मौत हो गई आज सुबह जवान का पार्थिक देह गांव पहुंचा जहां उनके सम्मान के लिए घर से तिरंगा यात्रा निकालकर उनके सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।बानसूर विधानसभा विधायक देवी सिंह शेखावत , तहसीलदार नारायणपुर लोकेश, बासदयाल sho किशनलाल बेरवा, सरपंच नीरज तोनगरिया, नींमूचाना मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, सुरेश यादव ज्ञानपुरिया, आईटी सेल के विजय कुमावत, निरंजन ठेकेदार राकेश दायमा सहित कई जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग पहुंचे अंत्येष्टि में पहुंचे