बेटी का कुआं-पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
मुंडावर (देवराज मीणा) समीपवर्ती गांव मनेठी जालावास के एक परिवार ने अपने यहां कन्या जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कुआं पूजन व प्रीतिभोज समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बेटियों के जन्म पर कुआं पूजन समाज में कायम बेटियों के प्रति सोच में बदलाव की एक नींव है।जालावास उपसरपंच सुरेश मिश्रा ने बताया की मनेठी गांव के निवासी सचिन मिश्रा की पत्नी मोना कुमारी शर्मा ने बेटे के जन्म के 8वर्ष बाद संतान के रूप में कन्या को जन्म दिया है।उन्होंने बताया कि व्यक्ति को मिली अच्छी शिक्षा समाज में बदलाव की नींव रखती है।जीवन में हमें उच्च शिक्षा किसी विशेष लिंग के प्रति भेदभाव करना नहीं सिखाती।इस खुशी में परिवार के लोगों ने लड़कों के जन्म पर निभाई जाने वाली परंपरा की तहत लड़की के जन्म पर भी कुआं पूजन तथा प्रीतिभोज का कार्यक्रम आयोजित किया।नवजात बेटी के पिता सचिन मिश्रा ने कहा कि आज के समय में बेटियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। समाज में लड़कियों को हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए ऐसे आयोजन करने चाहिए। प्राचीन समय में लड़कियों को कोख में ही मार दिया जाता था मगर अब धीरे-धीरे वक्त के साथ समाज की सोच में भी बदलाव लाने की जरूरत है। लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में जालावास सरपंच अजीत सिंह यादव सहित क्षेत्र के राजनीतिक परिवेश से संबंधित अनेकों गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कारवाई और परिवार की इस अनोखी पहल को सराहा ।