ग्राम पाडला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप टीम बांदीकुई ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
बांदीकुई (सुमित कुमार बैरवा) लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचन अधिकारी दौसा देवेंद्र कुमार एवम सहायक निर्वाचन अधिकारी बांदीकुई रामसिंह राजावत के निर्देशन में तथा नायब तहसीलदार बांदीकुई राजेश सैनी एवम स्वीप प्रभारी महेश बनापुरिया के मार्गदर्शन मे स्वीप टीम बांदीकुई ने गांव पाडला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता संबंधित रंगोली बनाकर राउमावि पडला से गांव की चौपाटी तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा इसके बाद स्वीप टीम प्रभारी महेश बनापुरिया, सदस्य संतराम यादव,राधामोहन शर्मा प्रीतम सिंह,ने लोकगीत के माध्यम से वहां उपस्थित सभी मतदाताओं को आने वाली 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। तथा अंत में सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाकर स्वतंत्र निर्भय एवं निष्पक्ष मत देने का संकल्प करवाया। स्वीप सदस्य विजय शंकर शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए वोटर हेल्प लाइन ऐप ,सिविजिल ऐप की उपयोगिता को बताकर सभी को डाउनलोड करवाया। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य विजय सिंह गुर्जर,स्थानीय प्रधानाचार्य कलावती शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सुमन मीना स्थानीय स्टाफ पूनम यादव,रेखा उपाध्याय,रामचरण शर्मा,अजीत कुमार,नंदराम , सभी आमजन आदि उपस्थित रहे।