प्रतिभावान छात्र छात्राओं का भी हुआ सम्मान:नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां

Apr 7, 2024 - 16:35
 0
प्रतिभावान छात्र छात्राओं का भी हुआ सम्मान:नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ही प्रतिभाओं में आता है निखार ......... अश्वनी आचार्य महाराज

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे के पास किरोड़ी रोड पर स्थित एकता पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेंकटेश पीठ लोहार्गल धाम के श्री श्री 1008 वेंकटेश पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज थे l विशिष्ट अतिथि हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी थे l  जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एकता पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राव ईश्वर सिंह ने की l

कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुख्य अतिथि वेंकटेश पीठ लोहार्गल धाम के श्री श्री 1008 वेंकटेश पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज ने बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ ही बच्चों को कठिन परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए l क्योंकि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है l

विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी l इसी दौरान विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया l एकता पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर संतोष सिरोही ने आगंतुक महानुभावों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया l  मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश, बालकिशन सुगंध, प्रकाश सोनी ,शिवराम चाहर ,किशोरी लाल सैनी ,विजय कुमार सोनी, दीपक योगी, हितेश सैनी, मनीष शर्मा, मुकेश पंसारी, अमित पंसारी, श्री राम कुमावत, सरवन सैनी, डॉ रविकांत महरिया, डॉक्टर चावला , पार्षद अजय तसीड, डॉ मुकेश बागड़ी ,पार्षद प्रतिनिधि राकेश जमालपुरिया सहित कई लोग मौजूद रहे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................