अलावडा में हुआ अर्धरात्रि बाबा श्याम का जागरण
रामगढ़, अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा में प्रेमपीठ तिजारा के पीठाधीश्वर ललित मोहन औझा के सानिध्य में बाल सखा मंडल द्वारा श्याम सखा मंडल के सहयोग से अर्धरात्रि बाबा श्याम का गुणगान कराया गया।
जिसमें बड़े मनमोहक तरीके से श्याम बाबा का दरबार सजाया गया पंडित सुरेश वशिष्ठ द्वारा विधि विधान और मंत्रोच्चार से आह्वान कर पूजा अर्चना कराई गई। उसके बाद अलवर से आए मोहन यदुवंशी द्वारा गणेश वंदना के बाद बाबा का गुणगान शुरू किया गया जिसमें राम सिया राम, सिया राम जय जय राम,मैं बालक तू माता शेरांवालिए,शेरांवालिए मां जोता वालिए मां,तू दे रहा है हमें दाना पानी,तेरा शुक्रिया तेरी मेहरबानी,लोग मजा ले रहे मेरी हार का हारने ना देगा मुझे मेरा खाटू वाला श्याम इसके बाद राजगढ़ से संजय राजस्थानी ने देना हो तो दिजिए जन्म जन्म का साथ,वन टू थ्री फोर, नफरत की इस दुनिया से मुझको नफरत है ओ ओ खाटू नरेश मुझे तेरी ज़रूरत है जैसे मन भावन भजन सुना और मीठी मीठी शायरी सुना बाबा का गुणगान करते हुए श्याम भक्तो को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अंत में पिंकी शर्मा द्वारा पिंकी शर्मा तेरा दरबार सांवरे जंहा से न्यारा है। मुझे तेरा ही सहारा है और जब से तेरी मेरी मुलाकात हो गई सारे कहते हैं के करामात हो गई। होलिया में उड़े रे गुलाल जैसे मीठे मीठे भजन सुनाए। बाल सखा मंडल सदस्यों द्वारा बार बार पुष्प वर्षा की जाती रही और मध्य में दर्शकों और श्याम भक्तो पर गुलाल डाल होली महोत्सव की याद ताजा कर दी
इस दौरान प्रेमपीठ तिजारा पीठाधीश्वर ललित मोहन औझा,श्याम सखा मंडल अध्यक्ष आनंद गोयल, कैशियर योगेश कुमार छिलवाड़, देवेन्द्र सिंघल,दिनेश शर्मा,हेमंत सोनवाल, सुभाष शर्मा, नितेश सिंघल,मोहन पंडित, रामजीलाल सैनी,अंकित शर्मा, प्रेम शर्मा, ब्रजभूषण शर्मा और बाल सखा मंडल अध्यक्ष रवि सिंघल, चिराग गेरा, सतेंद्र सिंघल, शुभम् सिंघल,मनीष सैनी,परवेश शर्मा, अंशुल शर्मा,योगेश, भामाशाह रत्तीराम छिलवाड़ सहित रामगढ और अलावडा के अनेक श्याम भक्त मौजूद रहे।