मनचलों की खैर नहीं, सदर बाजार व्यापारियों ने थानाधिकारी को सौपा ज्ञापन
मकराना (मोहम्मद शहजाद) सदर बाजार व्यापार मण्डल सेवा समिति ने एक ज्ञापन मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार को सौंपा है। सदर बाजार व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष सनाउल्लाह उर्फ शेरू भाटी, उपाध्यक्ष मोहम्मद शकील गैसावत ने पुलिस थाना पहुंचकर थानाकाधिकारी को अवगत कराया की ईद का त्यौहार होने पर सदर बाजार, चारभुजा रोड़, टीबा मार्ग, धूतों का चौक सहित आसपास क्षेत्र खरीददारी का मुख्य बिंदू है जहां भीड़भाड़ अत्यधिक रहती है। इस भीड़ का फायदा उठाकर कुछ मनचले युवक महिलाओं और व्यापारियों से अभद्र व्यवहार कर रहे है। उन्होंने उक्त भीड़ वाले क्षेत्र में पुलिस संरक्षण की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया की सदर बाजार में मस्जिद से लेकर चारभुजा मंदिर मार्ग की ओर चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद किया जावे तथा ईद के बाद पूर्व की भांति एक तरफा यातायात की व्यवस्था सुचारू कर दी जाए। उपाध्यक्ष ने कहा की धुतों के चौक से विजय पैलेस चौक तक मुख्य सड़क के दोनो ओर व्यापारियों और ग्राहकों के दुपहिया वाहन सड़क के दोनो ओर खड़े रहते है जिससे दिन में कई बार ट्राफिक जाम रहता है। इस मौके पर सह सचिव मोहम्मद इरशाद गैसावत मौजूद रहे। थानाधिकारी राजेश कुमार ने जल्द ही उक्त समस्या का समाधान और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।