झडाया बालाजी मंदिर में रामनवमी पर होगा विशाल मेले का आयोजन
कुश्ती दंगल का भी होगा आयोजन महिला व पुरुष पहलवान दिखाएंगे कुश्ती में अपना दावपेच
बल व बुद्धि का खेल है कुश्तीया ........ मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी के पास स्थित झडाया बालाजी मंदिर में आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा l मंदिर परिसर में अलौकिक फूलों से श्रृंगार भी होगा भक्त लोग हनुमान जी महाराज के दर्शन कर मन्नत मांगेंगे l बालाजी मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है l मेला कमेटी संयोजक समाजसेवी मदनलाल भावरिया वह मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान ही सुप्रसिद्ध पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया जाएगा l जिसमें महिला एवं पुरुष पहलवान अपने दावा पेच दिखाएंगे l मेला कमेटी संयोजक एवं राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया के अनुसार कुश्तीया बल बुद्धि का खेल होता है l मेले की तैयारियो को लेकर लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप गई है l मेले के दौरान ही भंडारे का आयोजन भी होगा जिसमें आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l