महुवा में स्वीप कार्यक्रम के तहत सतरंगी सप्ताह का हुआ आगाज
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 10 अप्रैल दौसा लोकसभा क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर महुवा के भरतपुर रोड पर बुधवार को स्वीप टीम द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप व सहायक रिटर्निंग अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के दिशा निर्देशन में सतरंगी सप्ताह के तहत प्रथम दिन हम भी नाचेंगे गाएंगे वोट डाल कर आएंगे थीम पर कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान कला जत्था कलाकारों द्वारा नृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मत का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया स्वीप टीम के हरेंद्र सिंह ,अनीता अवस्थी ने उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए मतदान के प्रति जागरुक करते हुए मतदान की शपथ दिला कर आगामी 19 अप्रैल को अपने साथ अपने आस पास रह रहे पड़ोसियों को मतदान करा कर देश के सच्चे अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाने का आवाहन किया।
इस अवसर पर एसीबीओ रामगोपाल मीणा, प्रधानाचार्य अखिलेश बंसल, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ,स्वीप टीम के हरेंद्र सिंह ,अनीता अवस्थी, राजेश शर्मा , मुकेश गुर्जर, राम सिंह, अमर सिंह, योगेंद्र, शंभू दयाल, रमेश, अध्यापक धर्मेंद्र गुर्जर, राजवीर सिंह, रविंद्र तिवारी सहित आम मतदाता मौजूद रहे।