महुवा में स्वीप कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह के तहत दिव्यांग जनों की ट्राई साइकिल रैली का हुआ आयोजन
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 13 अप्रैल दौसा लोकसभा क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर महुवा पंचायत समिति पर स्वीप टीम द्वारा एआरओ ( एसडीएम) लाखन सिंह गुर्जर के दिशा निर्देशन में सतरंगी सप्ताह के तहत शनिवार को" हम सक्षम राष्ट्र भी सक्षम कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय हित में मतदान करेंगे " थीम पर दिव्यांग जनों की ट्राई साइकिल रैली का आयोजन पंचायत समिति कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए केंद्रीय बस स्टैंड तक किया गया जिसे नोडल अधिकारी स्वीप (बीडीओ )अनीता मीना ( एसीबीईओ) रामगोपाल मीना ( ईओ) सुरेन्द्र मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
स्वीप कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने बताया कि शनिवार को दिव्यांग जनों की ट्राई साइकिल रैली महुवा उपखंड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए केंद्रीय बस स्टैंड महुवा पहुंची जहां पर दिव्यांगजन सहित आम मतदाता संवाद कर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में मतदान करेंगे कि शपथ दिलाई गई रंगोली बनाई गई इस दौरान कला जत्था कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से 19 अप्रैल को मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का आह्वान किया गया
इस अवसर पर,देवीलाल प्रजापत , राजेश मीना , महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी,अनुज पाराशर ,स्वीप टीम से रोहिताश शर्मा ,अनीता अवस्थी, , नन्दलाल नापित, हरिराम योगी,राजेश शर्मा , मुकेश गुर्जर, हरेंद्र सिंह,राम सिंह, अमर सिंह, योगेंद्र, शंभू दयाल, रमेश मीना स्काउट छात्रों सहित दिव्यांगजन व आम मतदाता उपस्थित रहे