सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाता जागरूकता के लिए निकाली दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली

Apr 13, 2024 - 19:19
Apr 13, 2024 - 20:05
 0
सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाता जागरूकता के लिए निकाली दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली

भरतपुर, 13 अप्रेल। मतदाता जागरूकता के लिए चलाये जा रहे सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को शहर के प्रमुख मार्गों में होकर दिव्यांगजन ट्राई साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज शर्मा एवं जिला कोर्डिनेटर स्वीप ओमप्रकाश खूंटेला ने हरी झण्डी दिखाकर कलैक्टेट से रवाना किया। 

 रैली में दिव्यांग जनों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्राप्त ट्राई साईकिल-स्कूटी के साथ भाग लिया तथा मतदान का महत्व बताते हुए आम मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कलैक्टेट गेट से बिजली घर चौराहा, मानसिंह चौराहा-मल्टीपरपज स्कूल-पुलिस लाईन-ट्रेफिक चौराहा होते हुये वापिस कलैक्टेट परिसर तक निकाली गई। जिला कोर्डिनेटर स्वीप ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस 19 अप्रैल, 2024 को दिव्यांगजन द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन भरतपुर/डीग जिले में जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया है। रैली में अपनी-अपनी ट्राई साईकिल-स्कूटी पर मतदाताओं को जागरूक स्लोगन लिखी हुई तख्तियां, बैनर लिये हुये सम्भागी चले। रैली के आगे आगे ढोल नगाड़े एवं सबरे वोट डारिबे जइयो गीत गाते हुये वाहन चलाये गये जिसे मतदाताओं ने काफी सराहा गया। 

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ने कहा कि हमारे लोकतन्त्र में सभी को समानता के साथ अपने मताधिकार का निर्भीक होकर मतदान करने का अधिकार है। सभी दिव्यांगजन मताधिकार को अपना कर्त्तव्य भी समझे तथा स्वंय मतदान करने के साथ-साथ अनय नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, ट्राई साईकिल की वयवस्था की गई है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जे.पी चांवरिया, समाज कल्याण अधिकारी विपिन चौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामरतन, छात्रावास अधीक्षक भूप सिंह, मनोज, गौरव, इन्द्रा, सोंन्टी सिंह एवं सैकड़ों दिव्यांगजन मतदाताओं एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow