संसद के चुनाव में युवाओं में नहीं दिख रहा है जोश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) युवा शक्ति मतदान के अधिकारों के प्रति जागरुक हो चुनाव आयोग भी अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने में जुटा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस बार के चुनाव में युवाओं के मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग के साथ ही कालेज प्रबंधन की ओर से भी जागरूकता अभियान चलाया गया है।
देखना यह है कि इस अभियान का युवाओं के मतदान प्रतिशत में कितना असर पड़ता है। बड़ी संख्या में ऐसे युवा होते हैं जिनका मतदान पत्र नहीं बना होता है। शिक्षा के लिए उन्हें घर से बाहर रहना पड़ता है। इसे देखते हुए जिला निर्वाचन विभाग ने शिक्षण संस्थानों में विशेष अभियान चलाकर युवाओं का वोट बनवाया था।
देश के महापर्व में आहुति देने के बजाय मतदान के दिन अधिकतर युवा अवकाश मनाते हैं। जिले में 19 अप्रैल शुक्रवार को मतदान होना है। मतदान के कारण सार्वजनिक अवकाश होता है। अधिकतर कालेजों में शनिवार को शिक्षण कार्य नहीं होता है, साथ ही रविवार को भी छुट्टी रहती है। ऐसे में संभावना है कि अधिकतर युवा गुरुवार को ही अपने घरों को रवाना हो जाएंगे।
- कमलेश जैन