13 मिनट में 26 लाख रुपयों से भरा ए टी एम उखाड़ ले गए बदमाश
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
कार सवार चार बदमाश 26 लाख रुपयों से भरा पंजाब नेशनल बैंक का ए टी एम उखाड़ ले गए। बदमाश पूरी वारदात को महज 13 मिनट में अंजाम देकर फरार हो गए। घटना खैरथल में रीको औद्योगिक क्षेत्र के इस्माइलपुर रोड स्थित इंडस कंपनी के पास शनिवार रात करीब 2.30 बजे हुई। घटना का सी सी टी वी वीडियो भी सामने आया है।
शनिवार रात 2.17 बजे एक कार ए टी एम के पास आकर रुकी। कार सवार चार बदमाशों ने ए टी एम को रस्सी से बांध कर उखाड़ लिया। 2.30 बजे ए टी एम को कार से घसीटते हुए लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने पूरी वारदात को बदमाशों ने 13 मिनट में अंजाम दिया है।
ततारपुर थानाधिकारी अंकेश कुमार चौधरी ने बताया कि ए टी एम के पास चाय की दुकान है। दुकान संचालक राजकुमार अलसुबह 4 बजे चाय की थड़ी को खोलने के लिए वहां पहुंचा था। इस दौरान ए टी एम केबिन का शीशा टूटा हुआ मिला और ए टी एम मशीन का कवर साइड में पड़ा हुआ था।इसकी सूचना इंडस कंपनी के गार्ड दीपक व अन्य लोगों को दी। सूचना के बाद किशनगढ़ बास डीएसपी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि रविवार का अवकाश होने के चलते शनिवार को ही ए टी एम मशीन में साढ़े अठ्ठाइस लाख रुपए का कैश डाला गया था। जिसमें से करीब दो ढाई लाख रुपए का कैश निकाला गया है।ए टी एम मशीन में 26 लाख 59 हजार 800 रुपए थे।