युवा महोत्सव की आगामी तारीख तय नहीं आवेदकों मे रोष
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) तहसील क्षेत्र के ग्राम हरसाना में स्वामी विवेकानंद विद्यालय में आयोजित 10 दिसंबर को होने वाले युवा महोत्सव को आगामी तिथि तक रोक दिया गया है । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिओम गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की नवीनतम गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक संभागी रजिस्ट्रेशन संख्या पूर्ण नहीं होने के कारण ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। युवा महोत्सव कोआगामी तिथि से आप सभी को शीघ्र अवगत करा दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग को युवा महोत्सव गले की फांस बन गया है। जिसे कभी नामांकन पूरा नहीं होने का कारण कभी उद्घाटन कर्ताओं को समय का हवाला देकर युवा महोत्सव की तारीखों में बदलाव किया जा रहा है। पूर्व में जिले के उमरेण में 6 दिसंबर को होना था इसी तरह अलवर शहर में इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।
विभाग द्वारा नए आदेशों में बताया गया है कि 600 से कम पंजीयन पर आयोजन नहीं होगा ।आवेदकों का कहना है कि हमारे द्वारा आवेदन कर दिया गया है। ऐसे में हमारा क्या होगा नए आदेशों में भी यह स्पष्ट नहीं बताया गया है। कि हमें आवेदन फिर से करना पड़ेगा या नहीं । बार-बार युवा महोत्सव को स्थगित करने पर आवेदकों में रोष व्याप्त है।