विधायक राजेन्द्र प्रधान नें शहीद हुये सैनिको की याद में शहीद मैमोरियल स्मारक बनवाने की जमीन आवंटन की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड क्षेत्र के सलेमपुर थाना गांव निवासी रामवीर गुर्जर 77 आर्म्ड रेजीमेंट नांभा पटियाला पंजाब में तैनात रामवीर गुर्जर को शहीद होने पर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव सलेमपुर थाना में सैनिक सम्मान के साथ उनकी देह को पंचतत्व में विलीन किया गया, प्राप्त जानकारी अनुसार सलेमपुर थाना निवासी रामवीर गुर्जर जो पटियाला में सेवा में कार्यरत थे उनको को श्वास लेने में परेशानी आने पर सेना के साथी अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही हृदय गति रूकने से शहीद हो गए जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं परिजनों को मिली स्थानीय प्रशासन द्वारा सलेमपुर थाना परिजनों को सूचना की गई सूचना मिलते ही परिजन सलेमपुर से पंजाब के नांभा शहर रवाना हो गए पंजाब के नाभा पटियाला में 77 आर्म्ड रेजीमेंट में नायक सूबेदार के पद पर तैनात रामवीर सिंह गुर्जर उम्र 31 साल की हृदय गति रूकने से शहीद हो गए थे जिनकी पार्थिव देह को सेना के ट्रक द्वारा तिरंगे में लपेटकर सलेमपुर गांव लाया गया पेट्रोल पंप से शहीद रामवीर की पार्थिव देव को शहीद रामवीर सिंह अमर रहे के जयकारों के साथ बाइक रैली के रूप में घर एवं अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाया गया इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा रामवीर सिंह अमर रहे जैसे नारों से आसमान गूंजायमान कर दिया शहीद रामवीर सिंह 21 दिसंबर 2010 को अलवर में 77 आर्म्ड रेजीमेंट में भर्ती हुए थे
इस दौरान शहीद की पार्थिव देह के साथ सेना के अधिकारी महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा, उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र मीणा, तहसीलदार हरकेश मीणा, नायब तहसीलदार अजीत जैन, गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गोपुत्र अवधेश अवस्थी, प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर, सलेमपुर सरपंच राम खिलाड़ी गुर्जर, पूर्व सैनिक संगठन भरतपुर के अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा, दौसा करौली पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन मुकुट सिंह, बद्री बड़ागांव, हाकिम सिंह , संतोष जैन, राकेश गुर्जर सलेमपुर, सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने उन्हें पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान शहीद नायक सूबेदार रामवीर गुर्जर के परिजनों को भी लोग ढांढस बंधा रहे थे इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने महुवा उपखंड मुख्यालय उप तहसील मुख्यालय खेड़ला बुजुर्ग में शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की तथा मौके पर ही जिला कलेक्टर दौसा को पत्र लिखकर शहीद स्मारक बनाने के लिए जमीन देने की लिए पत्र लिखा इस दौरान शहीद के पुत्र विष्णु गुर्जर ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद सेना के जवानों ने हवाई फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया और शहीद को सशस्त्र सलामी दी नायक सूबेदार शहीद रामवीर सिंह गुर्जर के एक बेटा एवं दो बेटी हैं