दिगंबर जैन मन्दिर महुवा से महावीर जयन्ती पर निकाली शोभा यात्रा
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय पर महावीर जयन्ती पर भगवान महावीर का 2623 वॉ जन्म कल्याणक महोत्सव पर मुनि श्री 108 युधिष्ठर सागर जी महाराज के सानिध्य मे सकल दिगम्बर जैन समाज महुवा द्वारा दिगम्बर जैन मन्दिर महुवा से तहसील रोड, पुराना सिनेमा हाल, हिण्डौन रोड तिराहा, पुलिस थाने के सामने, सब्जी मण्डी मैन बाजार, गणेश चौक होते हुए वापिस दिगम्बर जैन मन्दिर तक भव्य जुलुस पुरूष वर्ग के सुरेन्द्र जैन बैनाडा अध्यक्ष, महावीर जैन, शीतल जैन राजेन्द्र जैन खेडली वाले, विमल चन्द जैन राज कुमार जैन, सुमत चन्द जैन,भगवान सहाय जैन, नरेन्द्र जैन पवन जैन रसीदपुर, बाबू लाल जैन एवं गाजीपुर, रसीदपुर, खेडली गंज, मण्डावर, कोट भुसावर इत्यादि गावों के श्रद्धालुओं ने सफेद कपडे एवं महिला वर्ग मे श्रीमति शशी जैन अध्यक्ष त्रिशला महिला मण्डल महुवा, हेमा जैन, इन्द्रा जैन, सन्तोष जैन ने केसरिया साडी पहनकर जगह-जगह नृत्य करते हुए हर्ष उल्लास के साथ शान्ती एवं अहिंसा का संदेश देते हुए भग्रवान महावीर के जयकारो के साथ जुलुस निकाला गया । रथ मे भगवान महावीर के सारथी की बोली विजय कुमार - राजु जैन एवं जुलुस के आगे झण्डे की बोली सुमत चन्द- सुधीर जैन ने ली । जिसमे सभी समाजो के व्यक्तियो द्वारा जगह-जगह जलपान एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया रथयात्रा के पश्चात् मन्दिर प्रांगड मे झण्डा रोहण राजेन्द्र प्रसाद-अभिषेक जैन खेडली वाले, मुनि श्री के दीक्षा दिवस पर पाद प्रक्षालन पवन-मनोज जैन रसीदपुर वाले, शास्त्र भेंट जिनेन्द्र - सुशील जैन महुवा, को सौभाग्य प्राप्त हुआ। शौभायात्रा के पश्चात् श्री जी के अभिषेक एवं शान्तीधारा अभिषेक एवं राजु जैन द्वारा की गई जिसकी माला की बोली का सौभाग्य अनिल - रवि जैन को मिला । तत्पश्चात स्थानीय समाज एवं बाहर से पधारे व्यक्तियो का भोजन प्रसादी कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।