अलवर-भरतपुर मार्ग पर रूपारेल पुलिया पर मारुति वैन और टेम्पो में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, दो की मौत
बड़ौदामेव (अलवर)
अलवर भरतपुर मार्ग पर शनिवार रात्रि के लगभग 10:00 बजे के करीब रूपारेल पुलिया पर टेंपो और वेन की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर बड़ौदामेव और बगड़ का तिराया थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक और घायलों को अलवर के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तेजपाल सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रियंका यदुवंशी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
दुर्घटना में मृतकों की पहचान राहुल पुत्र आस मोहम्मद उम्र 26 वर्ष निवासी जालूकी तथा राजू पुत्र नथोली सैनी निवासी भूड़ा गेट डीग के रूप में हुई। हादसे की सूचना पर अलवर जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई पीएमओ डॉक्टर सुनील चौहान ने ट्रॉमा वार्ड पहुंचकर व्यवस्थाएं संभाली।
जिला अस्पताल में भर्ती घायल रुपाराम ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक मिस्त्री और मजदूर है जो टेंपो से बड़ौदामेव जा रहे थे। यह सभी मजदूर बड़ौदामेव के आसपास के गांव के रहने वाले हैं। जबकि वेन में 8 लोग सवार होकर डीग से अलवर किसी शादी समारोह में ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे थे।
ग्रामीण एएसपी प्रियंका ने बताया कि टेंपो और वेन में आमने-सामने की भिड़ंत हुई है गंभीर रूप से घायलों को जयपुर रैफर किया है हादसे में घायलों ने बताया की भिड़ंत इतनी तेज थी कि कई लोग टेंपो से निकलकर दूर जाकर पड़े जिनके हाथ पैर सिर में गंभीर चोट आई । हादसे के बाद अलवर - भरतपुर मार्ग पर जाम लग गया तब बड़ौदामेव और बगड़ तिराया थाना पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से घायलों को अलवर और बड़ौदामेव पहुंचाया गया इनमें से एक घायल ने बड़ौदामेव में ही दम तोड़ दिया दूसरे की मौत अलवर अस्पताल में हुई है।
- रामबाबू शर्मा