राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधानसभा को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में राजस्थान को नई सौगत दी गई है । बैठक में राजस्थान को 9 नए केन्द्रीय विधालय दिए गए हैं। जिसके लिए बजट की मंजूरी भी दे दी गई। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में देश में कुल 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है। जिसमें से 9 केंद्रीय विद्यालय राजस्थान में खुलेंगे। नए केंद्रीय विधायलयों मे प्रदेश के 7 जिलों को शामिल किया गया है । अलवर के राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजगढ़, जोधपुर के फलोदी, करौली के हिंडौन सिटी, नागौर के मेढता, दौसा के महवा में भी केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे।