उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन

May 5, 2024 - 17:05
 0
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )  जल संघर्ष समिति  के तत्वावधान में आज पेयजल समस्या ग्रसित किशोरपुरा -पौंख ढहर पुठाला श्यामाली के मध्य  शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने को लेकर परेशान ग्रामवासियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया।
ग्रामवासियों ने बताया कि हमारे यहां उपलब्ध पानी बिल्कुल भी पीने योग्य नहीं है।शुद्ध पेयजल की भयंकर क़िल्लत है। जिससे सुबह से शाम तक हम महिलाएं का पूरा दिन पानी के लिए ही पूरा हो जाता है।  इस धरने प्रदर्शन में शामिल शंकर कबाड़ी ने कहा कि शुद्ध पेयजल के अभाव में महिलाएं दिन भर परेशान रहती है। इसका एक मात्र समाधान -कुम्भा राम लिफ्ट योजना जैसी खुबसूरत योजना ही हो सकती है।

बिमला,पिकी ने बताया कि कहा कि आस-पास कई ढाणियों  के मध्य में पानी की टंकी बनी हुई है लेकिन शुद्ध पेयजल नहीं होने से पानी की टंकियां खुद बिमारू बन गई है।500-600 रूपए प्रति टैंकर  खर्चा करने के बाऊजूद भी कई शुद्ध पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। फ्लोराइड युक्त पानी से घर का हर व्यक्ति कोई न कोई बिमारी से ग्रेसित हो गया है।

संघर्ष समिति अध्यक्ष नथू राम ने बताया कि  आस-पास की ढाणियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होने से लोगों में अत्यधिक रोष है। जलदाय विभाग के अधिकारी इस तरह की समस्या को लेकर गम्भीर नहीं है।

संघर्ष समिति संयोजक के के सैनी ने कहा कि संघर्ष समिति के तत्वावधान में गर्मी आने के 3 माह पूर्व से पीएचइडी विभाग को जगाने का काम किया गया लेकिन आज तक भी विभाग कुम्भकरण की नींद में सोया है,लोग किस कद्दर परेशान हैं,आज मझ गर्मी का माह ,5 मई हो गई है फिर भी टैंकर सप्लाई की  प्रक्रिया कम्पलीट नहीं होने से, थोड़ी बहुत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होती वो भी नहीं हो रही है। पीएचइडी विभाग का मैन काम गर्मी में ही होता है,वो भी समय पर नहीं हो तो फिर इस विभाग का काम क्या है,ये यहां कि जनता जानना चाहती है।
संयोजक के के सैनी ने आगे बताया कि हम लोगों ने गांववायिज ग्रामईकाई के रूप में जल संघर्ष समिति का गठन करना शुरू कर रहे हैं, सुरपुरा में गठन का काम भी पूरा हो गया है।
अगर 2-3 दिन में पीएचइडी विभाग विधिवत् रूप से टैंकर सप्लाई शुरू नहीं करता है,तो ग्राम ईकाई के माध्यम से इस आंदोलन को उग्र किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान  सुमा देवी,विमला देवी, शारदा देवी, आंची देवी, कोयली देवी, राजबाला, श्योपाली, पिंकी, चावली, ग्यारसी देवी, मूली देवी, संजू देवी, मूली देवी, अनिता देवी, सुवा देवी, शंकर कबाड़ी, जितेन्द्र, भजना राम, मदन लाल, विजय, प्रियांशु, मानी राम, सुनिल आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................