सिद्ध पीठ श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर लोहार्गल में कथा का आयोजन 3 से
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में सिद्ध पीठ श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय श्री वेंकटेश संगीतमय दिव्य कथा महोत्सव का आयोजन 3 जनवरी से शुरू होगा l संगीतमय दिव्य कथा का समापन 5 जनवरी को होगा l सिद्ध पीठ श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर के श्री श्री 1008 वेंकटेश लोहार्गल पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय संगीतमय दिव्य कथा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l कथावाचक पंडित श्री रवि कुमार शास्त्री कथा का रसपान करवाएंगे lमहाराज श्री से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दिवस 24 अवतार कथा से शेषाचल पर्वत, द्वितीय दिवस वेंकटेश भगवान विवाह श्री देव भू देवी मिलन, तृतीय दिवस 12 आलवार विवरण एवं श्री गोदा रंगनाथ विवाह धनुर्मास महोत्सव का आयोजन होगा l